Bilaspur Government Military School : 10 एकड़ में खुलेगा नया शासकीय सैनिक स्कूल

By admin
3 Min Read
Bilaspur Government Military School

Bilaspur News : बिलासपुर जिले में शैक्षणिक विस्तार का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में जिले के लिए नए शासकीय सैनिक स्कूल (Government Military School Bilaspur) की मंजूरी मिलने की आधिकारिक घोषणा की है। इस योजना के साथ प्रशासन ने शहर के अगले 25 वर्षों के विस्तार और विकास का रोडमैप भी तैयार (Bilaspur Government Military School) करना शुरू कर दिया है। इससे जिले में आधुनिक अधोसंरचना के निर्माण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जाएगा।

 इसे भी पढ़ें : Ration KYC : एक सदस्य की केवाईसी न होने पर पूरे परिवार का राशन बंद, 12 लाख लोग प्रभावित

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बैठक में बताया कि स्कूल के लिए 10 एकड़ उपयुक्त शासकीय भूमि चयन करने के निर्देश एसडीएम को जारी (Bilaspur Government Military School) किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और भविष्य की 20-25 साल की जरूरतों के आधार पर सभी सुविधाओं को विकसित किया जाए।

भविष्य की योजना के तहत अब बनने वाले सरकारी भवनों की बुनियाद इतनी मजबूत होगी कि वर्टिकल विस्तार 2-3 मंजिल तक किया जा सके। इसके साथ ही पीएम सूर्यघर योजना की सफलता भी बैठक (Bilaspur Government Military School) में साझा की गई। विद्युत विभाग ने बताया कि अब तक प्राप्त 5,226 आवेदनों में से 1,588 घरों में सोलर पैनल स्थापित कर बिजली उत्पादन शुरू किया जा चुका है।

 इसे भी पढ़ें : Prabhas The Raja Saab : प्रभास के फैंस ने थिएटर में की आरती, पटाखों से लगी आग, मची अफरा-तफरी

प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन और विभिन्न आयोगों से प्राप्त लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में होना (Bilaspur Government Military School) चाहिए। 13 जनवरी को होने वाली दिशा समिति की बैठक के लिए सभी विभागों को डेटा जमा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि शहर के सर्वांगीण विकास (Holistic Urban Development) के लिए रूपरेखा तैयार की जा सके।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading