बलरामपुर

Balrampur Road News : बारिश से बिगड़ी सड़कों की सूरत, बीच सड़क दो गड्‌ढ़े बनी जानलेवा!

Balrampur News : एक ओर लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के अंतर्गत करोडों रुपए के सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं। परंतु विभाग के अधिकारियों की ऐसी लापरवाही एवं अकर्मण्य रवैया के कारण रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर उड़ो नाला में 10 मीटर आगे पीछे दो जानलेवा गड्ढे् (Balrampur Road News) हो गए। जिसकी गहराई इतनी है कि दो चक्का एवं चार चक्का वाहन चालक की थोड़ी सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।

गौरतलब है कि रामानुजगंज वाड्रफनगर रोड की स्थिति जर्जर (Balrampur Road News) हो गई है कई जगह गड्ढे हो गए हैं जो प्रतिदिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं एवं प्रतिदिन दुर्घटनाएं करीब-करीब हो रही है। परंतु वही वही महावीरगंज उड़ो नाला में डामरीकृत रोड पर दो बड़ा गड्ढा हो गया है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस रास्ते से गए होंगे वही उनकी नजर भी इस पर पड़ी होगी परंतु न जाने क्यों वह इस गड्ढे को भरवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। रामानुजनगंज वाड्रफनगर मार्ग में अन्य जगहों पर भी बड़े गड्ढे हैं जिन्हें तत्काल भरवाया जाना आवश्यक है। लुर्गी राइस मिल के पास बड़ा गड्ढा हो गया था जो जनप्रतिनिधियों के नाराजगी के एवं अधिकारियों के नाराजगी के बाद भरा जा सका। कई महीनो तक वहां गड्ढा बना रहा कई दुर्घटना हुई।


जानलेवा साबित हो सकती है….. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का जनहित कार्यों के प्रति कितनी रुचि है वह महावीरगंज उड़ो नाला में 10 मीटर आगे पीछे दो बड़े गड्ढे को देखकर समझ जा सकता है जिन गड्डो को तत्काल भरवाना चाहिए उन गड्डो को देखने की भी जमात विभाग के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं।


सड़क के रखरखाव में करोड़ों खर्च……. लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष पीडब्ल्यूडी की सड़क (Balrampur Road News) के रखरखाव एवं मरम्मत में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं परंतु यह समझ में नहीं आता है कि जो गड्ढा भरवाना अत्यंत आवश्यक है उस गड्ढे को भरवाने में विभाग के अधिकारी तत्परता क्यों नहीं दिखाते। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि महावीरगंज के समीप उड़ो नाला में 10 मीटर आगे पीछे दो बड़े गड्ढे हो गए हैं जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल इस भरवाय जाने की आवश्यकता है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button