Asia Cup 2025 : शुभमन गिल-मोहम्मद सिराज OUT, यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर… !

4 Min Read
Asia Cup 2025
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है और इस बार चयनकर्ताओं के फैसले पर सभी फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं। टीम का ऐलान 19 अगस्त (मंगलवार) को मुंबई में चयन समिति की बैठक के बाद किया जाएगा। इस दौरान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी चयन बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बार भारतीय चयनकर्ता कुछ कड़े और चौंकाने वाले निर्णय ले सकते हैं।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को लेकर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का चयन इस बार मुश्किल माना जा रहा है। वहीं, हालिया टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज का भी टीम में शामिल होना आसान नहीं है।

बैकअप ओपनर की रेस में यशस्वी आगे

सूत्रों के अनुसार, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए फर्स्ट चॉइस ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा हो सकते हैं। वहीं बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। गिल का नाम बैकअप के तौर पर जरूर है, लेकिन यशस्वी का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि, यदि हेड कोच गौतम गंभीर जोर देंगे तो शुभमन गिल की वापसी संभव है।

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाकर तहलका मचाया था, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किसी टेस्ट सीरीज में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। IPL 2025 में भी गिल ने गुजरात टाइटन्स के लिए 650 रन बनाए, लेकिन फिर भी उनका चयन पक्का नहीं माना जा रहा। वजह साफ है – चयनकर्ता इस बार टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहते हैं।

मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपर स्लॉट

मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जगह लगभग तय है। एक स्लॉट के लिए शिवम दुबे और रिंकू सिंह के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। शिवम दुबे का दावा मजबूत है क्योंकि वे पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर का चयन मुश्किल माना जा रहा है। विकेटकीपिंग में संजू सैमसन की जगह लगभग पक्की है और उनके बैकअप के रूप में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। उन्होंने IPL 2025 में RCB की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

Asia Cup 2025 के से सिराज और शमी OUT

फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे। उनके साथ अर्शदीप सिंह लगभग तय हैं। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक को जगह मिल सकती है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी दोनों का चुना जाना इस बार मुश्किल है।

स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और उप-कप्तान अक्षर पटेल के नाम तय माने जा रहे हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी जा सकती है। हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल होंगे।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article