Asia Cup 2025 India vs Pakistan : 9 सितंबर को महासंग्राम, पाकिस्तान में खौफ, मांगी जा रही ये दुआ

3 Min Read
Asia Cup 2025 India vs Pakistan
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले महामुकाबले को लेकर क्रिकेट जगत में जबरदस्त चर्चा है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का बयान चौंकाने वाला है। उन्होंने अपनी ही टीम के खराब प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि वो दुआ कर रहे हैं कि टीम इंडिया (Asia Cup 2025 India vs Pakistan) यह मैच खेलने से मना कर दे, वरना पाकिस्तान की बुरी तरह हार तय है और इज्जत बचाना मुश्किल होगा।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

Asia Cup 2025 India vs Pakistan पाकिस्तान का खराब हाल

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की हालत बेहद खराब रही। तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी। तीसरे वनडे में 295 रन के लक्ष्य के जवाब में पूरी टीम सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई। इस शर्मनाक हार के बाद बासित अली ने ‘द गेम प्लान’ यूट्यूब चैनल पर कहा – “मैं दुआ करता हूं कि एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान का मैच कैंसिल हो जाए। अगर भारत खेला तो इतनी बुरी तरह हराएगा कि आप सोच भी नहीं सकते।”

यूट्यूब होस्ट ने मजाक में कहा कि पाकिस्तान तो अफगानिस्तान के खिलाफ भी मुश्किल में पड़ सकता है। इस पर बासित अली ने जवाब दिया – “अगर हम अफगानिस्तान से हार जाएं तो शायद कोई फर्क न पड़े, लेकिन भारत से हार गए तो पूरा देश हिल जाएगा।”

9 सितंबर से होगा आगाज़

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 India vs Pakistan) की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, और भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। फिलहाल दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान बाकी है। पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन देख फैंस चिंतित हैं। टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराने के बावजूद वनडे में फ्लॉप शो ने आलोचना बढ़ा दी है। तीसरे वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 30 रन सलमान अली आगा ने बनाए, जबकि टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा — सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान मोहम्मद रिज़वान खाता तक नहीं खोल पाए, और बाबर आज़म सिर्फ 9 रन बना सके।

उधर, टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलकर लौटी है। मजबूत फॉर्म में दिख रही भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब क्रिकेटप्रेमियों की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हैं कि पाकिस्तान अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाता है या नहीं।

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article