आम मुद्देबलरामपुर

Anicut : 9 करोड़ रुपए की एनीकट चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट!

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज कन्हर नदी में 9 करोड़ रुपए का एनीकट (Anicut) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। अब जल संसाधन विभाग चाहे तो 1 लाख से भी कम राशि खर्च करके इसे नगरवासियों के उपयोगी बना सकती है। क्योंकि सिर्फ एनीकट (Anicut) के गेट ठीक कराए जाने की जरूरत है। एनीकट की स्टोरेज बढ़ाने के लिए रेत करीब इसमें 6 फीट भर गया है उसे केवल निकालने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि करीब 9 करोड़ रुपए लागत से बने एनीकट (Anicut) का ड्राइंग डिजाइन ठीक नहीं होने कारण निर्माण के साथ ही इसमें रेत भरना शुरू हो गया था। वर्तमान समय में यहां लगभग 6 फीट रेत भरी है जिससे एनीकट का स्टोरेज क्षमता बहुत ही कम हो गई है। जिला प्रशासन के अफसर पहल कर एनीकट से रेत निकालवा सकते हैं और गेट को ठीक करवा सकते हैं। पर इन कामों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना मुंह फेर लिया है जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा।

11 माह नहीं हो पाएगा गेट का मरम्मत
एनीकट पूर्णत सूख गया है ऐसे में यदि जल संसाधन विभाग तत्कालिक पहल करता है तो एनीकट का गेट तो सुधारा ही जा सकता है वही रेत जो एनीकट में भर गया है उसे भी निकाला जा सकता है परंतु इसके लिए विभाग को तत्परता दिखाना पड़ेगा। जल संसाधन विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष के द्वारा संभाग के अंतर्गत एनीकट जलाशयों के सफाई मरम्मत के नाम पर करोड़ो रुपए का फर्जी आहरण करने का आरोप लगता है कई बार इसकी शिकायत भी हुई जांच हुई जांच में भी पुष्टि हुई कि फर्जी निकासी हुई परंतु इसके बाद भी जहां आवश्यकता है कार्य करने कि उसे नहीं कराया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध रामानुजगंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है परंतु इसके बाद भी वर्तमान अधिकारियों के रवैया में सुधार नहीं आ रहा है स्थिति यह है कि जो अति आवश्यक जन हितेषी कार्य है उसे भी अनदेखा अधिकारी कर रहे हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button