Ambani Family : अंबानी फैमिली का दबदबा, इस लिस्ट में फिर नंबर-1 पर कब्जा… जानिए टॉप-10 में कौन-कौन

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेतृत्व करते हैं, जो देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। 1957 में स्थापित इस कंपनी ने एनर्जी सेक्टर से लेकर रिटेल तक अपनी धमक जमाई हुई है।

By admin
4 Min Read
Ambani Family

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का दबदबा कायम है और लगातार दूसरे साल अंबानी परिवार (Ambani Family) ने मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में पहले पायदान पर कब्जा जमाया है। 2025 Hurun India Most Valuable Family Businesses लिस्ट में अंबानी फैमिली बिजनेस को 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के साथ पहले नंबर पर रखा गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बिरला फैमिली को रखा गया है।

28.2 लाख करोड़ रुपये के साथ नंबर-1

रिपोर्ट के मुताबिक 2025 हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें टॉप पर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस घराना रहा। यह लगातार दूसरा साल है, जब अंबानी फैमिली बिजनेस शीर्ष स्थान पर रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, का मूल्य 28.2 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत के GDP का लगभग 12वां हिस्सा है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज न केवल एनर्जी सेक्टर में दिग्गज प्लेयर है, बल्कि रिटेल और डिजिटल सेवाओं में भी इसका दबदबा है।

धीरूभाई अंबानी द्वारा 1957 में स्थापित इस कंपनी का प्रबंधन अब दूसरी पीढ़ी द्वारा किया जा रहा है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रही है। पिछले साल हुरुन की रिपोर्ट में अंबानी फैमिली बिजनेस टॉप पर थी, उस समय इसकी वैल्यू 309 बिलियन डॉलर (25.75 लाख करोड़ रुपये) बताई गई थी और कुल कारोबार की वैल्यू भारत के GDP के 10% के बराबर रही थी।

Ambani Family फिलीपींस की GDP के बराबर सिर्फ टॉप-3

रिपोर्ट के मुताबिक, KM Birla फैमिली 6.5 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ दूसरे पायदान पर पहुंची। इस फैमिली के बिजनेस में पिछले साल की तुलना में 1.1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। जिंदल परिवार (Jindal Family) 5.7 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ तीसरे नंबर पर रहा। टॉप-3 फैमिली बिजनेस की कुल वैल्यू 40.4 लाख करोड़ रुपये है, जो लगभग फिलीपींस की GDP के बराबर है।

अरबपति अनिल अग्रवाल की लंबी छलांग

2025 टॉप-10 लिस्ट में बड़ी छलांग लगाने वालों में Vedanta चेयरमैन अनिल अग्रवाल और उनका परिवार शामिल है, जिनकी कुल संपत्ति 2.6 लाख करोड़ रुपये आंकी गई। वे छह पायदान चढ़कर पहली बार टॉप-10 लिस्ट में शामिल हुए। टॉप-10 में शामिल होने के लिए न्यूनतम वैल्यू बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो भारत के सबसे बड़े पारिवारिक व्यवसायों के बढ़ते आकार को दर्शाती है।

लिस्ट में शामिल अन्य बड़े बिजनेस घराने

अन्य बड़े बिजनेस घरानों में संजीव बजाज के नेतृत्व वाली बजाज फैमिली 5.6 लाख करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर, Mahindra Family 5.4 लाख करोड़ रुपये के साथ पांचवे स्थान पर रही। शिव नादर की Nadar Family एचसीएल टेक की 4.7 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के साथ छठे, मुरुगप्पा परिवार चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस के माध्यम से 2.9 लाख करोड़ रुपये के साथ सातवें नंबर पर रहे।

Wipro की प्रेमजी फैमिली बिजनेस की वैल्यू 2.8 लाख करोड़ रुपये है और यह आठवें नंबर पर है। Anil Agarwal फैमिली नौवें और एशियन पेंट्स के को-फाउंडर्स दानी, चोकसी और वकील फैमिली 2.2 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ दसवें स्थान पर हैं।

किस आधार पर लिस्ट में मिलती है रैंकिंग

इस लिस्ट में बिजनेस फैमिली की रैंकिंग उनके व्यवसायों की कुल वैल्यू के आधार पर दी जाती है। इसमें विशेष रूप से पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसाय शामिल हैं, जहां संस्थापक परिवार का कोई वंशज व्यवसाय चलाने या बोर्ड सदस्य के रूप में सक्रिय भूमिका निभाता है।

 

 

 

Share This Article