Abhishek Sharma Record : अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Abhishek Sharma Record :  टीम इंडिया के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

By admin
3 Min Read
Abhishek Sharma Record

Abhishek Sharma News : टीम इंडिया के अटैकिंग ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma Record) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाला दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक ने 528 गेंदों में यह कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 11 रन बनाते ही इस खास मुकाम को हासिल किया।

इसे भी पढ़ें : Paddy seized News :-तहसील छाल के ग्राम हाटी में 900 बोरा अवैध धान जब्त

Abhishek Sharma Record सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा

इसी के साथ अभिषेक (Abhishek Sharma Record) ने भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। अभिषेक से पहले सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था। उन्होंने 573 गेंदों में 1000 टी20 रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर फिल साल्ट हैं, जिन्होंने 599 गेंदों में 1 हजार रन पूरे किए थे। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं, उन्होंने 604 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे। वहीं पांचवे नंबर आंद्रे रसेल और फिन एलन हैं, दोनों ने 609 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ था।

रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गजों से आगे निकले

सबसे कम पारियों में 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में अभिषेक (Abhishek Sharma Record) ने दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 28 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, उन्होंने 27 पारियों में अपने 1 हजार टी-20 रन पूरे किए थे। इस सूची में केएल राहुल (29) तीसरे, सूर्यकुमार यादव (31) चौथे और रोहित शर्मा (40) पांचवें स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़ें : Crime News :- महिला संबंधी शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस की तत्पर कार्रवाई,छेड़खानी अशोभनीय हरकत करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मैच रहा ड्रॉ, भारत ने जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग (Abhishek Sharma Record) करते हुए भारत ने 4.5 ओवर में बगैर नुकसान के 52 रन बना लिए थे, इतने में मौसम अचानक खराब हो गया और खेल रोक दिया गया। खेल रोके जाने तक अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन पर नाबाद लौटे।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading