Thursday, October 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCM Convoy : मुख्यमंत्री के काफिले की 2 गाड़ियां आपस में टकराई,...

CM Convoy : मुख्यमंत्री के काफिले की 2 गाड़ियां आपस में टकराई, बाल-बाल बचे सीएम साय

Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले (CM Convoy) की 2 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। अचानक गाय के सामने आने से घटना हुई है, गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी टकरा गई। इस दौरान सीएम साय की गाड़ी बाल-बाल बच गई है।

सीएम साय के काफिले (CM Convoy) की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि, काफिला रुका नहीं सीधे प्रथम बटालियन के लिए निकल गया। जिला अस्पताल दुर्ग के सामने यह घटना हुई है। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

सीएम ने दुर्ग में 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे।

दुर्ग नगर के वार्ड नंबर-03 मठपारा में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में दुर्ग के इंदिरा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण, साईंस कॉलेज से रेलवे स्टेशन केनाल रोड सड़क चौड़ीकरण, चण्डी मंदिर से नया पारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की। उन्होंने नगर के प्रमुख चौराहों में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय के निर्माण की भी घोषणा की। सांसद एवं स्थानीय विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के साथ-साथ शहरों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आज दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में एक साथ लगभग 23 करोड़ रूपए की लागत के कार्यों का एक साथ भूमिपूजन किया गया, यह विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की झलक है।