Wednesday, October 9, 2024
HomeमनोरंजनRia Singha Photos : रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024...

Ria Singha Photos : रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब; देखें बेहतरीन तस्वीरें

Miss Universe India 2024 : रिया सिंघा (Ria Singha Photos) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब वह वैश्विक स्तर पर मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह से भरा हुआ था, जिसमें रिया विजेता बनकर उभरीं और प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स 2015 उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 जीतने के बाद रिया सिंघा को ताज पहनाया।  रिया सिंघागुजरात से ताल्लुक रखने वाली रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया है. अब वह इंटरनेशनल स्टेज पर भारत की मेजबानी करेंगी. पहना ताजउर्वशी रौतेला ने उन्हें अपने हाथों से ये ताज पहनाया. इसमें 51 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था.मेजबानीयह खिताब राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुआ. रिया इंटरनेशनल स्टेज पर भारत की मेजबानी करेंगी.इस साल प्रतियोगितामिस यूनिवर्स 2024 का खिताब इस साल के आखिर तक होने की उम्मीद है.रिया क्या बोली?इस मौके पर रिया (Ria Singha Photos) ने कहा कि “आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं.”उर्वशी क्या बोलीं10 साल पहले यही खिताब जीतने वाली उर्वशी रौतेला ने कहा कि “विजेता बेहतर शानदार है.”गुजरात18 साल की रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद से हैं. वह एक्ट्रेस हैं.सोशल मीडियारिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां उनके 40 हजार के आसपास फॉलोवर्स हैं. लाइक कमेंटउनके फॉलोवर्स उनकी पोस्ट पर लाइक कमेंट करते हैं और उन्हें अच्छा रिस्पांस देते हैं.