Friday, October 11, 2024
Homeक्राइमNaxalite Surrender : विधायक के काफिले पर हमला समेत 32 बड़े वारदातों में...

Naxalite Surrender : विधायक के काफिले पर हमला समेत 32 बड़े वारदातों में शामिल 5 नक्सलियों का सरेंडर


Bijapur Naxalite Surrender News : छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर विधायक के फालो वाहन में हमला करने समेत 32 बड़े वारदातों को अंजाम देने वाले पांच नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalite Surrender) किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पायकु हेमला, गुड्डू ताती, सन्नू ताती, संतु पोटाम और सोनारू पोटाम ने बीजापुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पित किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25000-25000 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों ने नक्सली संगठन में उपेक्षा और भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Naxalite Surrender) किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में गंगालूर और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के मिलिशिया कमांडर समेत डिप्टी कमांडर, मिलिशिया सदस्य और जीआरडी के सदस्य शामिल है।

पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर विधायक के फालो वाहन में हमला करने समेत 32 बड़े वारदातों में दर्ज हैं। नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25000-25000 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है।