Tuesday, December 3, 2024
HomeमनोरंजनAishwarya Rai Abhishek Bachchan : पेरिस से लौटने के बाद बिना अभिषेक...

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan : पेरिस से लौटने के बाद बिना अभिषेक इस देश के लिए बेटी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन हुईं रवाना

Stars off To IIFA Awards 2024 : पेरिश फैशन वीक से लौटने के तुरंत बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan) बेटी आराध्या के साथ आईफा के लिए अबु धाबी रवाना हो गई हैं. दोनों मां-बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान ऐश्वर्या ब्लैक टाइट्स और जैकेट पहने दिखीं तो वहीं आराध्या लाइट कलर की स्वेट शर्ट. खास बात है कि इस बार भी ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन स्पॉट नहीं हुए. जिसके बाद से फिर से तलाक की खबरों को हवा मिल रही है.रवाना हुईं ऐश्वर्याइंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA 2024) की शाम आज सजने जा रही है. अबू धाबी के यस आईलैंड में आईफा अवार्ड्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है.आराध्या संग दिखीं ऐशइसके लिए शाहरुख खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, रेखा, कृति सेनन और विक्की कौशल समेत कई स्टार्स पहुंच चुके हैं. साथ नहीं दिखे अभिषेकअब हाल ही में पेरिस फैशन वीक (paris fashion week) में अपना जलवा दिखा चुकीं पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय आईफा अवार्ड्स में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच चुकी हैं.

 

बता दें, ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से अलग अपनी बेटी संग रह रही हैं. वहीं, ऐश कहीं भी जाती हैं, अभिषेक (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan) उनके साथ नहीं होते हैं. बच्चन परिवार के सदस्य भी एक्ट्रेस के पोस्ट को लाइक या फिर कमेंट करने से बचते हुए दिखते हैं, जिससे लोग भी तरह-तरह की बातें करते हैं। ऐसे में ऐश और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बार-बार तलाक की खबरें उड़ रही हैं. लेकिन दोनों ही तरफ से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.