Thursday, October 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजEngineers Transfer : पीडब्ल्यूडी के 32 इंजीनियरों का ट्रांसफर, एक ईई सस्पेंड

Engineers Transfer : पीडब्ल्यूडी के 32 इंजीनियरों का ट्रांसफर, एक ईई सस्पेंड

Chhattisgarh News : नवा रायपुर मंत्रालय से मंगलवार को पीडब्लूडी विभाग के 32 इंजीनियरों के तबादले (Engineers Transfer) किए गए। इनमें कार्यपालन अभियंता, सहायक व उप अभियंताओं को नई जगहों पर पदस्थ किया गया है। विभाग के अवर सचिव केएम अग्रवाल द्वारा जारी सूची के अनुसार विकास श्रीवास्तव को सुकमा भेजा गया है।

प्रकाश कुमार प्रधान को दोरनापाल, सुरेंद्र सिंह मरकाम को बीजापुर, सत्येंद्र साहू मददेड़, कोमल सिंह कंवर को चारामा, हेमलाल सोनकले को नारायणपुर, जेएल टंडन को दुर्ग, दिलीप बारला को सुकमा, जेएल नेताम को कोंटा, सुरेश कुमार बिलावे को जगदलपुर, श्रीनिवास कोरम को जगदलपुर, पद्मिनी देवांगन, मोहनलाल प्रजापति, आरके चौधरी व शेख वाइज को कांकेर भेजा (Engineers Transfer) गया है।

इसी तरह माया ताम्रकर, सुनील ढीढी, बीएल पिस्दा, हर्षा ठाकुर, सत्यम कुमार ध्रुव को दंतेवाड़ा, अश्विनी कुमार यदु राधेश्याम वर्मा, राममोहन दुबे, जगन प्रसाद खुंटे को बीजापुर, सरिता वर्मा, हितेंद्र सिंह, संगीता जायसवाल, प्रमोद मसोदकर, संतोष कुमार सोनवाने, देवेंद्र कुमार साहू और दीपक कुमार जैन को सुकमा भेजा गया है।

राजनांदगांव के ईई को सरकार ने किया निलंबित
राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता एके चौहान को निलंबित कर दिया गया है। राजनांदगांव में विगत 2 सितम्बर को आयोजित उप मुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। राज्य शासन द्वारा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नवा रायपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।