Balrampur News : बलरामपुर तहसील कार्यालय (Tehsil Office Bribery) में पदस्थ एक लिपिक और चौकीदार पर दस्तावेज़ उपलब्ध कराने के एवज में अवैध रूप से पैसे मांगने का गंभीर आरोप सामने आया है।
इस मामले में शिकायतकर्ता ग्राम टांगरमहरी निवासी दीपक यादव ने तहसील कार्यालय के सामने तख्ती लेकर धरना देकर विरोध दर्ज कराया। दीपक यादव का आरोप है कि अधिकार अभिलेख सेटलमेंट जैसे दस्तावेज प्राप्त करने के लिए उनसे 500 रुपये की रिश्वत मांगी गई, जबकि सरकारी रूप से निर्धारित शुल्क मात्र 10 रुपये है।
इसे भी पढ़ें : Balshwar Sahu Arrest : धोखाधड़ी के मामले में जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार
शिकायतकर्ता (Tehsil Office Bribery) के अनुसार, उनके पास उस समय केवल 200 रुपये मौजूद थे। उन्होंने शेष 300 रुपये राजस्व अधिकारियों से भीख मांगकर देने की बात कहते हुए तहसील कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
दीपक यादव का कहना है कि भ्रष्टाचार से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया ताकि उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचे। जानकारी के अनुसार, दीपक यादव ने अधिकार अभिलेख सेटलमेंट से संबंधित दस्तावेज निकालने के लिए पहले लोक सेवा केंद्र में आवेदन किया था और निर्धारित सरकारी शुल्क भी जमा किया था।
इसे भी पढ़ें : Balshwar Sahu Arrest : धोखाधड़ी के मामले में जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार
इसके बाद जब वे दस्तावेज़ प्राप्त करने तहसील कार्यालय (Tehsil Office Bribery) पहुंचे, तो आरोप है कि वहां पदस्थ लिपिक शिवनंदन पैकरा ने दस्तावेज देने के बदले अतिरिक्त 500 रुपये की मांग की। रिश्वत देने से इनकार करने पर उनका काम रोक दिया गया। दीपक यादव ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार खुलेआम चल रहा है। धरने के दौरान उन्होंने हाथ में तख्ती लेकर लिखा था
तहसील कार्यालय (Tehsil Office Bribery) में 500 रेट फिक्स है। मेरे पास वीडियो प्रमाण भी हैं। सरकारी फीस 10 रुपये है, लेकिन काम के लिए 500 रुपये मांगे जा रहे हैं। मेरे पास 200 रुपये हैं, बाकी 300 रुपये राजस्व अधिकारियों से भीख मांगकर दूंगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ यह धरना दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुआ और करीब एक घंटे तक चला। धरने की सूचना मिलने पर तहसीलदार स्वयं मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए लिखित शिकायत प्राप्त की।
इसे भी पढ़ें : PWD Action on Poor Road Work : गुणवत्ताहीन और अमानक सड़क निर्माण पर सख्त कार्रवाई, एसडीओ-उप अभियंता निलंबित, ईई को नोटिस
तहसीलदार (Tehsil Office Bribery) द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद दीपक यादव ने अपना धरना समाप्त किया। इस बीच, चौकीदार द्वारा पैसे लेते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच तहसीलदार के माध्यम से कराई जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सिर्फ की वर्डस दीजिए



