India T20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या को कप्तानी, गिल बाहर, दो धुरंधरों की दमदार वापसी

By admin
3 Min Read
India T20 World Cup Squad

7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया (India T20 World Cup Squad) का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। खराब फॉर्म और लगातार चोट की समस्या से जूझ रहे शुभमन गिल को इस बार टीम में जगह नहीं मिल पाई है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हुई है। ईशान करीब दो साल बाद भारतीय टी20 स्क्वाड में लौटे हैं।

मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में शनिवार को चयन समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद बीसीसीआई (India T20 World Cup Squad) सचिव देवजीत सैकिया ने टीम (India T20 World Cup Squad) का ऐलान किया। इस दौरान टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर भी मौजूद रहे। चयनकर्ताओं ने फॉर्म और फिटनेस को आधार बनाते हुए टीम का चयन किया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड में शामिल शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी इस बार टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाने वाले रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्डकप स्क्वाड में वापसी हुई है, जिसे टीम के मिडिल ऑर्डर के लिए अहम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Travis Head Century : ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को फिर दिया ‘हेडेक’, एडिलेड में जड़ा लगातार चौथा शतक

(India T20 World Cup Squad) के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन।

बता दें कि 7 फरवरी से 20 मार्च तक खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त (India T20 World Cup Squad) रूप से कर रहे हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में शामिल है, जहां उसके साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान की टीमें भी मौजूद हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading