Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिWomen Reservation Bill : लंबित महिला आरक्षण बिल पास, छत्तीसगढ़ के सीएम...

Women Reservation Bill : लंबित महिला आरक्षण बिल पास, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बोले- अभी…

Chhattisgarh News : देश में नई संसद के शुभारंभ के साथ ही लंबे समय से लंबित महिला आरक्षण कानून (Women Reservation Bill) पास हो गया जिससे अब महिलाओं की हिस्सेदारी देश की राजनीति में बढ़ेगी। वहीं इस मुद्दे पर देश से राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। महिला आरक्षण बिल को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है।

सीएम बघेल ने कहा कि अभी बिल (Women Reservation Bill) को केंद्रीय कैबिनेट ने क्लीयर किया है। इसके बाद चर्चा होगी की यह किस प्रकार से लागू होगा, इसके बाद परिसीमन होगा। क्योंकि जनगणना नहीं हुआ है, परिसीमन किस आधार पर होगा, लोकसभा में चर्चा होगी उसके बाद सभी बात रखेंगे। यानि अभी बहुत सी प्रक्रिया होना बाकि है। ऐसे में अभी कई सवाल बाकि हैंÓ। माना जा रहा है कि परिसीमन 2027 में हो सकता है। ऐसे में महिलाओं के हिस्से की सीटें अब बढ़ेंगी।

बता दें कि इस बिल (Women Reservation Bill) के पास होने के बाद देश के सभी राज्यों की विधासनभाओं में भी अब महिलाओं की भागेदारी बढ़ेगी। महिला आरक्षण बिल को लेकर इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि अब छत्तीसगढ़ में कितना बदलाव होगा। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें और 11 लोकसभा सीटें हैं। महिला आरक्षण बिल के तहत 33 प्रतिशत तक महिलाओं के लिए सीटें रिजर्व की जाएगी। यानि 11 में से तीन लोकसभा और करीब 29 या 30 सीटें रिजर्व हो सकती हैं। हालांकि यह एक आंकलन हैं, सही स्थिति बाद में ही लागू होगी।