

Ind Vs Aus ODI Seires : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान (Bharat Squad Aus Series) कर दिया गया है. पहले दो मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. विराट कोहली और अन्य सीनियर प्लेयर्स को भी शुरुआती दो मैच में आराम दिया गया है. बड़ी बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन की फिर से वनडे टीम में वापसी हुई है और वो अब वर्ल्ड कप टीम में भी नज़र आ सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब बेहद शानदार अंदाज में जीता. उसने श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 10 विकेट से फाइनल और खिताब अपने नाम कर लिया. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Bharat Squad Aus Series) के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम (Bharat Squad Aus Series) पहले ही घोषित कर दी है. अब BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
पहले 2 वनडे के लिए टीम इंडिया : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर.
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 22 सितंबर को
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
