Half Electricity Bill Chhattisgarh : झुकी सरकार…! 400 की जगह 200 यूनिट तक बिजली बिल हाप करने पर हुआ मजबूर…!

छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब प्रदेश के 42 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट सब्सिडी का फायदा मिलेगा, जिससे बिजली खर्च में उल्लेखनीय कमी आएगी।

By admin
5 Min Read
Half Electricity Bill Chhattisgarh
Highlights
  • 200 यूनिट तक हाफ बिजली, प्रदेश के 42 लाख उपभोक्ता लाभान्वित
  • 1 दिसंबर से लागू होगी नई बिजली योजना
  • पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर प्लांट पर अतिरिक्त सब्सिडी

राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं (Half Electricity Bill Chhattisgarh) को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने विधानसभा के विशेष सत्र में नई बिजली योजना की घोषणा की। अब जिन घरेलू उपभोक्ताओं की मासिक खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें  योजना के तहत पूरा हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। इस निर्णय से प्रदेश के 36 लाख घरेलू उपभोक्ता सीधे प्रभावित होंगे।

इसके अलावा 200 से 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले 6 लाख उपभोक्ताओं को भी अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट पर हाफ बिजली बिल (Half Electricity Bill Chhattisgarh) की राहत दी जाएगी, ताकि वे इस अवधि में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सोलर प्लांट स्थापित कर सकें। इस प्रकार कुल 42 लाख उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे, जबकि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हर उपभोक्ता को सस्ती, भरोसेमंद और सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है। सोलर प्लांट स्थापना प्रक्रिया में समय लगने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक दिसंबर से नई योजना लागू की जा रही है, जिससे जनता के बिजली बिल (Half Electricity Bill Chhattisgarh) में महत्वपूर्ण कमी आएगी। नई व्यवस्था से न केवल खर्च कम होगा बल्कि ऊर्जा बचत और सौर ऊर्जा को बढ़ावा भी मिलेगा।

सरकार के अनुसार पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है। 1 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 15,000 रुपये और 2 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता पर 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी।

यह कदम छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देगा और भविष्य में उपभोक्ताओं को हाफ बिजली से फ्री बिजली की दिशा में आगे ले जाएगा। यह निर्णय न केवल जनता के बिजली बिल (Half Electricity Bill Chhattisgarh) में कमी लाएगा बल्कि राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

(Half Electricity Bill Chhattisgarh) झुकने पर मजबूर सरकार

भूपेश सरकार ने 1 मार्च 2019 को हाफ बिजली बिल योजना शुरू की गई थी। इसका मकसद घरेलू उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देना था। योजना के तहत अगर कोई उपभोक्ता 400 यूनिट या उससे कम बिजली उपयोग करता था, तो उसे कुल बिल का सिर्फ आधा भुगतान करना होता था। इसके साथ ही अगर किसी उपभोक्ता की खपत 400 यूनिट से अधिक भी होती थी, तब भी उसे पहले 400 यूनिट पर हाफ बिजली बिल का फायदा मिलता था।

इसके बाद की यूनिट (Half Electricity Bill Chhattisgarh) पर तय दरों के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था। कांग्रेस की इस योजना को विष्णु सरकार ने बंद कर दी। इसके बाद लोगों को पहले जहां 200 और 5 सौ रुपये बिल जमा करना पड़ रहा था। वहीं अब 2 हजार से 5 हजार तक देना पड़ रहा था। पूरे प्रदेश में विरोध के स्वर फूट रहे थे। इसे देखते हुए अब मजबूरन में 200 यूनिट हाफ बिजली बिल देने निर्णय लेने पर भाजपा सरकार मजबूर हुई है।

हाफ योजना को उदाहरण सहित समझिए

अगर कोई परिवार हर महीने 200 यूनिट बिजली खर्च करता है, तो उसका औसत बिल (Half Electricity Bill Chhattisgarh) अभी लगभग 840 से 870 रुपए के बीच आता है। इसमें पहले 100 यूनिट का रेट ₹4.10 प्रति यूनिट और अगले 100 यूनिट का रेट ₹4.20 प्रति यूनिट है। अब नई योजना के तहत सरकार 200 यूनिट तक हाफ बिल स्कीम लागू कर रही है। यानी उपभोक्ता को सिर्फ आधा भुगतान करना होगा। पहले 100 यूनिट का बिल ₹410 से ₹450 तक होता है, जो अब आधा होकर ₹205 से ₹225 के बीच रह जाएगा।

दूसरे 100 यूनिट (100–200) के लिए बिल ₹840 से ₹870 तक आता है, जो अब समान रहेगा, क्योंकि यह 200 यूनिट की सीमा में ही है। कुल मिलाकर 200 यूनिट पर उपभोक्ता को लगभग ₹420 से ₹435 की सीधी राहत मिलेगी। यानी जो उपभोक्ता पहले ₹1250–₹1300 तक का बिल देते थे, अब उन्हें सिर्फ ₹800–₹850 का ही बिल चुकाना पड़ेगा।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading