*ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में हुई वारदात
*कमरे में खून के छींटे और जमीन में दफनाने के निशान
*रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
रायगढ़, 11 सितंबर। खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठुसेकेला (Thusekela) के राजीव नगर मोहल्ले में एक सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वारदात खरसिया तहसील से 3 किलोमीटर दूर स्थित बुधराम उरांव पिता चमार सिंह उरांव के घर की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधराम उरांव उनकी पत्नी सुभद्रा उरांव, उनका बेटा अरविंद उरांव (उम्र 12 साल) और दो बेटी शिवांगी (उम्र 03) साल यह चारों दो दिन से गायब हैं। बुधराम की बड़ी बेटी शिवानी उरांव (उम्र 15 साल) के घर से बाहर पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी, जो कि फिलहाल गांव में मौजूद है। बताया जा रहा है कि दोनों बुधराम उरांव के दोनों बच्चे अभी ग्रामीणों के साथ है लेकिन बुधराम उरांव और उनकी पत्नी गायब है।
घर से आ रहीं बदबू, घर के भीतर खून के छींटे
लोगों के मुताबिक घर पिछले कई दिनों से बंद था और अंदर से असहनीय बदबू आ रही थी। बंद दरवाजे ने स्थानीय लोगों में संदेह पैदा किया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।पुलिस के अनुसार, घर के भीतर कमरे में जगह-जगह खून के छींटे और जमीन में दफनाने के निशान मिले हैं, जो एक भयावह हत्याकांड की ओर इशारा करते हैं। जमीन के भीतर कितनी और किसकी लाशें दफन हैं, इसकी जांच के लिए रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है।
यह मामला न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।