SPORTS

Pahalgam Attack : पहलगाम हमले के बाद के आईपीएल मैच में 4 बड़े बदलाव, BCCI ने जारी किए न‍िर्देश

Pahalgam Attack IPL 2025 SRH vs MI Match : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, बुधवार (23 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में चार महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। इनमें से एक बड़ा बदलाव चीयरलीडर्स से संबंधित है।

SRH vs MI Match : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में कुछ बदलाव किए जाएंगे। ये सभी परिवर्तन पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से किए गए हैं।

बुधवार, 23 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में लगातार हार का सामना कर रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वापसी की उम्मीद है।

इस मुकाबले के संदर्भ में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने चार महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पहला, हमले के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए आईपीएल मैच के दौरान अंपायर और खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधने का निर्णय लिया है।

मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए इस हमले (Pahalgam Attack) में 26 लोगों की जान गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस घटना से गहरे दुखी है और हैदराबाद और मुंबई के बीच बुधवार को होने वाले मैच के दौरान प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

एक मिनट का मौन रखा जाएगा (Pahalgam Attack)

दूसरी बात यह है कि मुकाबले की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। तीसरी बात, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में कोई चीयरलीडर्स नहीं होंगी। चौथी बात, इस मुकाबले में कोई आतिशबाजी नहीं की जाएगी। कुल मिलाकर, सभी नियम सादगी   के साथ लागू किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button