क्राइमबलौदा बाजार

रिवाल्वर, देसी कट्टा की चोरी, कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर डोमन सिंह ने रिवाल्वर एवं असला चोरी के मामले संयुक्त जिला कार्यालय में पदस्थ दो आरोपी भृत्य रोशन कुमार ध्रुव भू-अभिलेख शाखा एवं उमेश कुमार ध्रुव को आज निलंबित कर दिया गया है। उक्त प्रकरण में दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तारी के उपरांत 48 घंटे से अधिक कालावधि के लिए न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध रहने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) (क) अंतर्गत गिरफ्तारी दिनांक 22 फरवरी 2022 से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।।

 

 

पुलिस ने किया था गिरफ्तार : अजय त्रिवेदी जिला नाजिर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बलौदाबाजार ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 फरवरी 2022 को सफाई कार्य के दौरान जिला कक्ष क्र. 65 का ताला टूटा हुआ था। इस कक्ष के अंदर विभिन्ना दाण्डिक प्रकरणों में जब्तशुदा शस्त्र एवं सामान रखे जाते हैं। सामान का मिलान करने पर रिवाल्वर, देसी कट्टा एवं कुछ कारतूस चोरी होना पाया गया। विवेचना के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही कार्य करने वाले भृत्य रोशन ध्रुव 28 साल निवासी ग्राम गितकेरा, थाना पलारी, भृत्य भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बलौदाबाजार एवं उमेश ध्रुव 22 वर्ष निवासी ग्राम पीपरछेड़ी थाना कसडोल हाल मुकाम इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 1 बलोदाबाजार, भृत्य राजस्व विभाग आवक जावक शाखा जिला कार्यालय बलौदाबाजार का इस चोरी में हाथ होने का पता चला। पुलिस टीम द्वारा कड़ियों को जोड़ते हुये आरोपितों की पतासाजी कर दोनों आरोपित रोशन ध्रुव एवं उमेश ध्रुव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर इन दोनों आरोपितों द्वारा अपने एक अन्य साथी प्रेमलाल ध्रुव उर्फ बल्लू 27 वर्ष निवासी ग्राम गितकेरा थाना पलारी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के उक्त कक्ष से सीलबंद कारतूस एवं रिवाल्वर, कट्टा चोरी करना स्वीकार किया है। 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button