छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

भूपेश कैबिनेट की बैठक कल, राज्य के 4 नए कृषि विधेयकों को मिलेगी मंजूरी फिर 27 को विस सत्र में चर्चा के लिए सदन पर रखा जाएगा

रायपुर। कल सोमवार को सीएम हाउस में दोपहर भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। बताया जाता है कि बैठक में छत्तीसगढ़ में नए कृषि कानून बनाए जाने को लेकर चर्चा होगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण मुदृदा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू 4 नए कृषि बिल को लेकर है। इस नए कृषि कानून के विरोध में राज्य सरकार की ओर से चार नए विधेयकों को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा के विशेष सत्र में 27 व 28 अक्टूबर को इन विधेयकों पर चर्चा के लिए रखा जाएगा। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने भी रणनीति बनाई है, लेकिन कांग्रेस के पास आंकड़े से अधिक बहुमत होने के कारण विधेयक को आसानी से पास कर दिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के तीन नए कानूनों को किसान विरोधी बताया है। विधानसभा में विधेयक लाने से पहले कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है, इसलिए सोमवार को सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक होगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button