छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

बिजली ने छत्तीसगढ़ में बढ़ाया राजनीति करंट : पूर्व सीएम का ट्वीट – सरकार की कथनी थी “बिजली बिल हाफ” और करनी है “घर की बचत साफ”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बिजली महंगी कर दी है। बिजली की दरों में 6 प्रतिशत यानी करीब 48 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। यह दरें एक अगस्त से ही प्रभावी हो चुकी हैं। इसकी घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग की तरफ से सोमवार को की गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी करंट बढ़ गया है। अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ विपक्षी भाजपा को भी सरकार को घेरने को नया मसला मिल गया है। मंगलवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए भूपेश सरकार पर तंज कसा – सरकार की कथनी थी “बिजली बिल हाफ” और करनी है “घर की बचत साफ” कोरोना संकट के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे प्रदेशवासियों पर बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला बोझ बढ़ाने वाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा है कि यह वादाखिलाफी के साथ ही परेशानियां बढ़ाने वाला निर्णय है। बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की थी। सरकार बनने के कुछ दिनों भूपेश बघेल सरकार ने अपना वायदा पूरा किया। इन ढाई सालों तक बिजली बिल में बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो चुकी है। सीधे प्रति यूनिट 48 पैसा की वृद्धि की गई है। जो सीधे आम आदमी के जेब पर असर डालेगा। पहले ही जनता पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के साथ-साथ जरूरी चीजों की महंगाई की मार झेल रहा है और अब प्रदेश में बिजली का अतिरिक्त करंट। 

पूर्व सीएम का ट्वीट

 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button