छत्तीसगढ़रायगढ़

पूर्व विधायक व जननेता रोशनलाल अग्रवाल की स्मृति में झलमला में किया गया वृहद पौधरोपण

रायगढ़। छत्तीसगढ़ रायगढ़ के जननेता व पूर्व विधायक स्व. रोशनलाल अग्रवाल की जयंती 20 जून उनकी स्मृति में राष्ट्र के नाम पौधारोपण आज रविवार को कोड़ातराई मंडल के ग्राम झलमला हाई स्कूल मैदान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें लगभग 200 फ लदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। जिनमें नीम, गुलमोहर, करंज, अमरूद व सीताफ ल आदि पौधे शामिल हंै। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता गौतम अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री गुरविंदर सिंह घई, पूर्व रायगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष रमेश छपरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अफ रोज डायमंड, पूर्व मंडल महामंत्री संजय पल्लु बेरीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नितेश सोनी, मनीष सोलंकी, एके सोम, कोड़ातराई मंडल के सक्रिय नेता द्वय आकाश गुप्ता, संजय सिंह ठाकुर, ललित गुप्ता, पुसौर मंडल से जगन्नाथ प्रधान, ईश्वर गुप्ता, झलमला सरपंच चंपा सिदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, युवाओं व किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

 

हम पौधे लगाएंगे ही नहीं, बल्कि उसे भी बचाएंगे भी : भाजपा युवा ब्रिगेड गौतम अग्रवाल ने कोड़ातराई मंडल के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं साथियों सहित उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम केवल पौधे लगाएं ही नहीं बल्कि उसे बचाये भी। इस वर्ष हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगावें और उसे जिम्मेदारी के साथ बचाये भी। हम सब लोग भी एक पौधा राष्ट्र के नाम रोपित कर आम जनता में जागरूकता व सकारात्मकता का संदेश प्रसारित करें।

 

पूर्व विधायक अभियान चलाकर करते थे पौधरोपण : पूर्व जिला भाजपा महामंत्री गुरविंदर सिंह घई ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आज पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। रायगढ़ जिला औद्योगिक जिला का हब बन चुका है। जिसके कारण पर्यावरण बहुत तेजी से प्रदूषित हो रहा है। आज हम जागरूक नहीं हुए तो बहुत देर हो जाएगी। शुद्ध हवा का मोहताज हो जाएंगे। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर के ही पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है और जनसहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण जैसे वृहद कार्यक्रम को सफ ल बनाया जा सकता है। यही जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उनके नाम से एक पौधरोपण कर उनकी यादों को जीवंत कर दिया। साथ ही रोशन भैया जी के द्वारा एक अभियान चलाकर कैसे पौधे रोपे जाते थे। उन पर विशेष प्रकाश डाला।

 

पौधरोपण कार्यक्रम में ये भी रहे शामिल : इस अवसर पर विशेष रूप से ग्राम पंचायत एकताल सरपंच हिमांशु चौहान, झलमला के उपसरपंच रमेश पटेल, सरदार मांगी सिंह, सरदार पाली सिंह, पूर्व जनपद सदस्य गुणमणि यादव, सक्रिय युवा उत्तम पटेल, नरेंद्र सिंह, महेश गुप्ता, बोधराम साव, कैलाश साव, गोपाल साव, शिव प्रसाद पटेल, रामेश्वर पटेल, विजय पंडा, रंजु साव, हेमंत गुप्ता, सफेद चौहान, राजेश गुप्ता, गोपी सिदार, विजय, नारायण साव, दयाराम सिदार, गुरु चरण गुप्ता, देवलाल साव, मनोज पटेल, दयाराम पटेल, उमाशंकर गुप्ता, अर्जुन सिदार, हेमलाल मिरधा, राजू सिदार, छवि सिदार, उजागर प्रधान, पुरुषोत्तम सिदार अमन गुप्ता, लव सिदार,इंद्रजीत मिरधा, अमर सिदार, बंटी सिदार, पांडव प्रधान, ठण्डाराम, शंकर, जलंधर डनसेना, सनातन प्रधान, गोपी पटेल, कुमार मणि, रवि आदि उपस्थित थे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button