क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

क्रशर संचालक के एकाउंटेंट से मोबाइल व नकदी लूट, दो आरोपियों को पुलिस ने ओड़िशा से किया गिरफ्तार

सुखदेव प्रधान, सरिया। क्रशर संचालक के एक एकाउंटेंट का रास्ता रोक कर उससे मोबाइल व नकदी लुटने वाले दो आरोपियों को सरिया पुलिस ने ओड़िसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट की मोबाइल व नकद रुपए जब्ती के साथ वारदात में उपयोग किए गए बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया। दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में सरिया थानेदार अंजना केरकेट्‌टा ने बताया कि  भीखमपुरा निवासी मनोज कुमार साहू पिता  राजेश कुमार (24 वर्ष) 14 जुलाई को थाने में लिखित शिकायत की थी कि वह कटंगपाली में स्थित एक क्रशर में एकाउंटेंट का काम करता है। रोजाना की तरह 14 जुलाई की शाम करीब साढ़े 7 बजे अपनी बाइक में ड्यूटी कर घर लौट रहा था। तभी कटंगपाली व बोंदा के बीच काली मंदिर के पास पीछे की ओर से आ रही ओड़िशा नंबर की बोलेरो  क्रमांक  OR 17 C 9911 के चालक ने उसे ओवरटेक करने के बाद वाहन बीच सड़क में अड़ा दिया। वाहन से चालक व उसका एक अन्य साथी बाहर आए और चाकू दिखा कर डराने धमकाने लगे और एक मोबाइल एवं करीब 10 हजार रुपए नकदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की इस शिकायत पर सरिया पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध  धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था । सरिया टीआई इस मामले की छानबीन कर ही रही थी। इसके लिए सरिया नगर व कटंगपाली चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ पीड़ित द्वारा बताए गए वाहन नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने करीब 1 माह तक प्रशिक्षु डीएसपी अंजू कुमारी को सरिया थाना प्रभारी बनाया गया था। चार दिन पहले ही प्रशिक्षु डीएसपी का प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर पदेन थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा चार्ज लिया गया। कमान संभालते ही उन्होंने पूर्व मामलों की डायरी तफ्तीश के लिए निकाली जिसमें गंभीर प्रकरणों में प्राथमिकता देते हुए पिछले माह घटित लूट के आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबीर एवं स्टाफ को निर्देशित की जिसमें क्रशर संचालक के एकाउंटेंट से लूट की वारदात की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: सरिया पुलिस मामले की हर पहलूओं से जांच कर रही थी कि मामला आपसी सांठगांठ का तो नहीं है । प्रार्थी द्वारा दर्ज कराए गए रिपोर्ट के आधार पर वाहन बोलेरो के जरिए लूटपाट के आरोपी सुनील उर्फ चांटी पिता पंडा पतिकर 24 साल और  टिकेश्वर सोरा उर्फ टिके पिता लच्छीराम उर्म 25 वर्ष  दोनों निवासी ग्राम भुक्ता थाना अम्बाभौना जिला बरगढ़ ओडि़शा तक पुलिस पहुंची। आरोपियों को बुधवार को उड़ीसा से पकड़ कर लाया गया जिनकी गिरफ्तारी सरिया में की गई है । पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया और कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button