Friday, October 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़​​​​​​​एमएड, बीएड विभागीय और एमएड सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की चयन एवं...

​​​​​​​एमएड, बीएड विभागीय और एमएड सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी : प्रवेश की अंतिम तिथि एक अक्टूबर

रायपुर. शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की सत्र 2020-22 के लिए एमएड एवं बीएड विभागीय तथा एमएड सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की चयन और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि चयन एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की वेबसाइट ूूूण्बजमतंपचनतण्वतह और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट ेबमतजण्बहण्हवअण्पद में किया जा सकता है। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि एक अक्टूबर 2020 है।