Sunday, October 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़सेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल करने सीएम...

सेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल करने सीएम को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। सेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर आज सीएम को ज्ञापन सौंप कर शिक्षा विभाग और लोक सेवा आयोग को आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि उच्च शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर व्यापमं द्वारा सीजी सेट 2019 का आयोजन 8 सितंबर 2019 को किया गया। इस बीच उच्च शिक्षा विभाग की ही अनुशंसा पर सहायक प्राध्यापक पद के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित थी, लेकिन व्यापमं द्वारा 4 महीनों के भीतर परिणाम जारी नहीं किया गया जिससे सीजी सेट 2019 के पात्र अभ्यर्थी सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए। राज्य की दो इकाइयों व्यापमं व पीएससी के मध्य तालमेल की कमी का खामियाजा निर्दोष अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें आगामी भर्तियां इसी के तहत होगी। पुरानी शिक्षा नीति से यह अंतिम भर्ती परीक्षा है। सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 जो कि कई अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर साबित होगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा 13 जून 2018 को जारी घोषणानुसार 1 जुलाई 2021 से सहायक प्राध्यापक पद के लिए पीएचडी अनिवार्य अर्हता होगी। इस परिस्थिति में सीजी सेट 2019 पात्र अभ्यर्थियों के लिए वर्तमान समेत भविष्य में कोई भी विकल्प शेष नहीं रह जाएगी। आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के कुछ विषयों में पदों के विरूद्ध कम परीक्षार्थी होने का हवाला देकर बिना परीक्षा के ही सीधे साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में नए पात्र हुए सीजी सेट 2019 के परीक्षार्थियों को अवसर दिया जाना तर्कसंगत है। सीजी सेट 2019 पात्र अभ्यर्थियों में कई अधिकतम उम्र सीमा पार करने की ओर हैं उन्हें इस भर्ती परीक्षा में अवसर दिया जाना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए अंतिम अवसर होगा।

ये था पूरा मामला: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 8 सितंबर 2019 को प्रदेश भर में राज्य पात्रता परीक्षा-19 (सेट-19) आयोजित की, जिसमें करीब 43,000 युवा शामिल हुए। इसका मॉडल आंसर नवंबर 2019 में जारी किया गया, लेकिन परिणाम नौ महीने बाद 24 जून 2020 को जारी किया गया। इस बीच सेट-2019 में उत्तीर्ण प्रदेश के करीब 2500 विद्यार्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही बहुप्रतीक्षित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित हो गए। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2019 थी।