Tuesday, September 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर नगरीय निकायों को भी निर्देश जारी

शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर नगरीय निकायों को भी निर्देश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से सभी शिक्षाकर्मी अब शिक्षक एलबी कहलाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और नगरीय निकायों में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से भी सभी निगम कमिश्नर और नगर पालिका व नगर पंचायत के सीएमओ को संविलियन के लिए तैयारी करने के लिए कहा गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप सचिव एचआर दुबे ने नगरीय निकाय की ओर से संचालित स्कूलों में कार्यरत शिक्षक संवर्ग को नगरीय निकाय के संविलियन बाबत तैयारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निगम कमिश्ररों व नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के सीएमओ को जारी आदेश में कहा है कि 2 वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के 16 हजार 278 शिक्षकों का संविलियन 1 नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किया जाता है। जिन पंचायत, नगरीय निकाय शिक्षकों द्वारा 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्ण कर लिया गया है उनका संविलियन भी स्कूल शिक्षा में 1 नवंबर से किया जाता है। संविलियन की सेवा शर्ते विभाग द्वारा पूर्व में जारी अनुसार ही रहेगी। शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय संवर्ग के जारी नियुक्ति आदेश के विरूद्ध यदि किसी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है तो उनका संविलियन न्यायालयीन निर्णय के अध्याधीन रहेगा।