छत्तीसगढ़रायपुरशिक्षा

बारिश के कारण सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन स्थगित

रायपुर। 2018 सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों ने बारिश व रेड अलर्ट जारी होने के कारण राज्य सरकार के खिलाफ आज होने वाली धरना प्रदर्शन व रैली को स्थगित कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा 655 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाने से सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी नाराज व आक्रोशित हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सुकांत बोहिदार ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती परीक्षा अब तक नहीं हो सकी। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा यह भर्ती अगस्त 2018 में निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त से 16 सितंबर तक चली थी। भर्ती 655 पदों पर की जानी थी, लेकिन विज्ञापन आए डेढ़ साल से ज्यादा हो गया और अब तक इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। उम्मीदवार कई बार धरना दे चुके हैं, साथ ही ट्विटर पर सीएम को टैग कर भी अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस भर्ती को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विज्ञापन आने के बाद विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हुई जिसके कारण भर्ती में देरी हुई, भर्ती रमन सरकार ने निकाली थी लेकिन सत्ता में कांग्रेस आई और फिर उसके बाद अब तक इस भर्ती को पूरा नहीं किया गया है। अन्य एक अभ्यर्थी पंकज कुमार बरेठ ने बताया कि अगर सरकार इस भर्ती को नहीं कराना चाहती हैं तो इसे रद्द कर उम्मीदवारों से ली गई 400 (सामान्य/ओबीसी) और 200 (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) रूपए आवेदन फीस को रिफंड कर दें। सरकार न तो इस रद्द कर रही है और न ही परीक्षा करा रही।

अमित जोगी के साथ कर रहे थे आंदोलन: राज्य के युवा बेरोजगारों, अनियमित कर्मचारियों और विद्यामितानिनों के साथ 2018 सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों के साथ जेसीसी जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपने बंगले पर आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान गृह मंत्री के एक बयान पर जांच के लिए दो अधिकारियों की नियुक्ति के मामले में अभ्यर्थियों ने सिविल लाइन थाने में उन अधिकारियों को ढूंढ कर भर्ती कराने की भी मांग रखी थी। वहीं अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए 28 अगस्त को बूढ़ा तालाब के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली करने वाले थे, पर बारिश की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button