छत्तीसगढ़रायपुरशिक्षा

नीट व आईआईटी जेईई के लिए रायपुर, बिलासपुर व भिलाई में सेंटर,  करीब 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 1 से 13 सितंबर तक होगी परीक्षा

रायपुर। कल 1 सितंबर से नीट व आईआईटी जेईई की परीक्षा शुरू हो रही है। इनकी परीक्षा 13 सितंबर तक चलेगी। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर और इस्पात नगर भिलाई में सेंटर बनाए गए हैं। दोनों परीक्षाओं में करीब 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। छात्रों व कांग्रेस के विरोध के बीच शासन ने एग्जाम कराने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की है। रायपुर में जेईई मेंस के लिए 1 और नीट के लिए 33 केंद्र में बनाए गए हैं। इसमें करीब 36 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश में जेईई मेंस में 13,425 अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा। इसकी परीक्षा दो पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 और फिर अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। सुबह अभ्यर्थी को 7 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर एक बजे पहुंचना होगा। बता दें कि आईआईटी जेईई का 1 से 6 सितंबर और नीट का 13 सितंबर को एग्जाम होगा।
जेईई मेंस के लिए बनाए गए हैं पांच केंद्र: जेईई मेंस के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें रायपुर के सरोना स्थित डिजिटल जोन पार्थिवी प्राविंस, भिलाई के सिरसा स्थित पार्थिवी कॉलेज, बिलासपुर स्थित एलसीआइटी, बिलासपुर स्थित चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज और बिलासपुर के कोटा स्थित डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी को सेंटर बनाया गया है।

छात्रों के लिए रहेगी निशुल्क बस सेवा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस चलाने का निर्देश दिया है। बसों में अनिवार्य रूप से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए एंट्रेंस एग्जाम का प्रवेश पत्र और ओरिजनल आईडी कार्ड दिखाना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक जाने और वापस आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

 

रायपुर में इन स्थानों से मिलेंगी बसें– नीट व जेईई की परीक्षा के लिए छात्रों को राजधानी रायपुर के कलेक्टर कार्यालय, घड़ी चौक, आरटीओ कार्यालय, बंजारी धाम के पास, बिलासपुर रोड, एजी ऑफिस के पास, विधानसभा चौक, बलौदाबाजार रोड, कृषि विश्वविद्यालय गेट के पास, आरंग-मंदिर हसौद रोड पचपेड़ी नाका, अभनपुर रोड, टाटीबंध चौक, गगन होटल के पास, रिंग रोड नंबर-1 और जनपद पंचायत कार्यालय धरसींवा/आरंग/तिल्दा/अभनपुर से निशुल्क बसें चलाई जाएगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button