खेल

ZIM vs WI : जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, विस्फोटक बल्लेबाजों से भरे वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त

ICC World Cup Qualifier : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने शनिवार को बड़ा उलटफेर कर दिया. जिम्बाब्वे ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मैच में वेस्टइंडीज (ZIM vs WI) को 35 रनों से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की टीम 233 रनों पर ढेर हो गई. दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज से किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार जाएगी लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजों को ढेर कर दिया.

जिम्बाब्वे (ZIM vs WI) की इस जीत में एक बार फिर सिकंदर रजा चमके. रजा ने पहले बल्ले से दम दिखाया और फिर गेंदबाजी में भी चमक बिखेरी. रजा ने 58 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो चौके मारे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए. रजा ने आठ ओवरों में 36 रन खर्च किए. ये जिम्बाब्वे की लगातार तीसरी जीत है.

वेस्टइंडीज के दिग्गज फेल
वेस्टइंडीज (ZIM vs WI) को जीत के लिए 269 रनों की जरूरत थी. उसके पास काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रॉवमैन पावेल, जेसन होल्डर जैसे तूफानी बल्लेबाज थे लेकिन कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. मेयर्स ने जरूर अर्धशतक जमाया और 72 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 43 के कुल स्कोर पर किंग आउट हो गए. तीन रन बाद जॉनसन चार्ल्स पवेलियन लौट लिए. काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी का अंत वेलिंग्टन मासाकाड्जा ने किया.

यहां से वेस्टइंडीज की टीम लगातार विकेट खोती रही.नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में शतक जमाने वाले कप्तान शे होप 30 रन बनाकर आउट हो गए और निकोलस पूरन भी 34 रनों से ज्यादा नहीं बना सके. तूफानी बल्लेबाज पावेल एक रन ही बना सके.रोस्टन चेज ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर उनको साथ नहीं मिला. वह 53 गेंदों पर 44 रन ही बना सके.चेज नौवें विकेट के रूप में आउट हुए.टेंडाई चटारा ने अल्जारी जोसेफ को पवेलियन भेज वेस्टइंडीज की पारी का अंत कर दिया और उसे न भूलने वाली हार सौंपी.

ऐसी रही जिम्बाब्वे की पारी
जिम्बाब्वे की तरफ से रजा के अलावा रियान बर्ल ने अर्धशतक जमाया. इन दोनों से पहले जॉयलॉर्ड गुम्बी और क्रेग इरवाइन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. जॉयलॉर्ड 26 रन बनाकर आउट हो गए. वेसली मेधवेरे दो रन से आगे नहीं जा सके. 90 के कुल स्कोर पर क्रेग इरवाइन पवेलियन लौट लिए. वह अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 47 रनों पर आउट हो गए. रजा और बर्ल ने फिर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला.

बर्ल 199 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 57 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का मारा. उनके जाने के बाद रजा को दूसरे छोर पर कोई साथी नहीं मिला.रजा भी 232 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. वेलिंग्टन (6), रिचार्ड नगवारा (4), ब्लेसिंग मुजरबानी (नाबाद 11) और टेंडाई चटारा (8) ने मिलकर टीम को 268 रनों तक पहुंचाया.चटारा आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए और इसी के साथ जिम्बाब्वे की पारी खत्म हो गई.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button