खेल

WI vs Scotland Match : स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वर्ल्ड कप से बाहर

West Indies Out Of World Cup 2023 : वेस्टइंडीज की टीम भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. वल्र्ड कप क्वालिफायर के एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया. क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम किसी वनडे वल्र्ड कप का हिस्सा नहीं होगी.

West Indies Out Of World Cup 2023 : दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज (WI vs Scotland Match) इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाएगी. जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड (WI vs Scotland Match) ने सात विकेट से हरा दिया. हरारे स्पोट्र्स क्लब में हुए मैच में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 39 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाना कैरेबियन क्रिकेट के लिए काफ ी शर्मिंदगी भरा है. क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज (WI vs Scotland Match) टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. इससे पहले वेस्टइंडीज ने ओडीआई वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था. 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में तो विंडीज ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज (WI vs Scotland Match) की टीम 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ही कुछ संघर्ष कर पाए. होल्डर ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं शेफर्ड ने पांच चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं क्रिस सोल, मॉक वॉट और क्रिस ग्रीव्स को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.

जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में ही टारगेट को हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस 74 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ब्रैंडन मैकमुलेन ने 69 रनों की पारी खेली. क्रॉस ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. वहीं मैकमुलेन के बल्ले से आठ चौके और एक सिक्स निकला.

क्वालिफायर से दो टीमें बनाएंगी जगह : सुपर-सिक्स को लेकर भी पेंच रहा. चूंकि जिम्बाब्वे की टीम ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स कैरी करके सुपर-सिक्स में पहुंची. वहीं विंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा है. वहीं दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई है. वेस्टइंडीज की टीम ने शून्य अंक के साथ आखिरी-6 में जगह बनाई थी. सुपर-सिक्स स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.

सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति
1. श्रीलंका- 3 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (+1.832)    
2. जिम्बाब्वे- 3 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (+0.752)
3. स्कॉटलैंड- 3 मैच, 4 अंक,  नेट रनरेट (0.188)    
4. नीदरलैंड- 3 मैच, 2 अंक, नेट रनरेट (-0.560)
5. वेस्टइंडीज- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-0.510)    
6. ओमान- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-2.139)

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button