Saturday, November 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजWeather Update : किसानों के लिए अच्छी खबर ! इन जिलों में...

Weather Update : किसानों के लिए अच्छी खबर ! इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update CG : छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक के बाद किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें खींच गई थी। दरअसल, करीब पखवाड़े भर से अधिक समय तक बारिश नहीं होने के कारण खेतों में जहां दरारें पड़ रही थी तो वहीं धान की फसलें पीली पड़ रही थी। इससे किसान चिंतित थे, लेकिन मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है। आज, कल 5 सितंबर और 6 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में बादल (Weather Update) जमकर बरसेंगे। इसके लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर मौसम विज्ञान द्वारा बताया गया है कि एक चक्रीय चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बना हुआ है तथा यह 4.5 किमी ऊपर तक विस्तारित है। (heavy rain alert) उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के केंद्र से दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश तक एक द्रोणिका 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। (cg weather update) एक चक्रीय चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किमी ऊपर तक फैला है। (weather alert) सिस्टम बनने की वजह से अब बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

5 सितंबर के लिए अलर्ट : मौसम विभाग द्वारा 5 सितंबर मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए प्रदेश के बस्तर जिले में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं जशपुर, रायगढ़, गरियाबंद, कोंडागांव, दंतेवाड़ा तथा सुकमा जिलों में एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

6 सितंबर को इन जिलों में बारिश : वहीं 6 सितंबर की सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए कांकेर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई : सरगुजा और जशपुर जिलों में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा 30 साल बाद हुआ है कि सावन में औसत वर्षा से कम हुई है। (weather alert) जिन जिलों में कम बारिश हुई है उनमें धान की खेती सूखने की शिकायतें मिल रही हैं। (weather update) मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में केवल 10 जिलों में ही सामान्य बारिश है।

सरगुजा 62% कम
जशपुर 51%कम
जांजगीर 39% कम
कबीरधाम 36% कम
कोरबा 34% कम
कांकेर 33% कम
सूरजपुर 31% कम
बेमेतरा 31% कम
नारायणपुर 27% कम

रायगढ़ 23% कम
कोरिया 26% कम
दंतेवाड़ा 24% कम
गरियाबंद 23% कम
बलरामपुर 27% कम
बस्तर 23% कम
महासमुंद 17% कम
प्रदेश में कुल 22% कम