Virat Kohli Test Retirement : पहले रोहित शर्मा, अब विराट कोहली? 4 दिन में ROKO युग खत्म, ऐसा रहा क्रिकेट करियर

By admin
5 Min Read
Virat Kohli Test Retirement
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Virat Kohli Test Retirement News : 10 मई 2025 भारतीय क्रिकेट (Virat Kohli Test Retirement) में एक युग का अंत हो गया है। पहले रोहित शर्मा और अब विराट कोहली—4 दिन के भीतर ही टीम इंडिया के दो सबसे बड़े टेस्ट स्तंभों ने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 7 मई को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और अब 10 मई को खबर आई है कि विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ने का मन बना लिया है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

BCCI को दी गई जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli Test Retirement) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय ले लिया है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी तक न विराट कोहली की ओर से हुई है और न ही बीसीसीआई की तरफ से। इसके बावजूद, सूत्रों के अनुसार यह तय माना जा रहा है कि कोहली अब रेड बॉल क्रिकेट में दोबारा नजर नहीं आएंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए उनके चयन की संभावना बेहद कम है। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील भी की है।

ROKO युग का अंतभारतीय टेस्ट क्रिकेट के दो दिग्गज—रोहित शर्मा और विराट कोहली को ROKO (Rohit-Kohli) युग के तौर पर देखा जाता था। ये दोनों खिलाड़ी वर्षों से भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं।

कोहली (Virat Kohli Test Retirement) ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में टेस्ट डेब्यू किया था। उनका आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जिसमें उन्होंने 17 और 6 रन बनाए। वहीं 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित ने कोलकाता में अपने पहले टेस्ट में शतक और फिर मुंबई में भी शतक जड़ा था। उनका आखिरी टेस्ट 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था।

विराट कोहली का टेस्ट करियर (Virat Kohli Test Retirement)

मैच: 123

पारियां: 210

रन: 9230

औसत: 46.85

शतक: 30

अर्धशतक: 31

स्ट्राइक रेट: 55.57

चौके: 1027

छक्के : 30

विराट कोहली का वनडे करियर

मैच: 302

रन: 14181

औसत: 57.88

शतक: 51

अर्धशतक: 74

स्ट्राइक रेट: 93.34

चौके: 1325

छक्के: 152

टी20 इंटरनेशनल करियर

मैच: 125

रन: 4188

औसत: 48.69

शतक: 1

अर्धशतक: 38

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

मैच: 67

रन: 4301

औसत: 40.57

शतक: 12

अर्धशतक: 18

स्ट्राइक रेट: 57.05

चौके: 473

छक्के: 88

रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर (ODI Career)
मैच : 273

रन: 11,168

औसत (Average): 48.76

स्ट्राइक रेट: 92.80

शतक (100s): 32

अर्धशतक (50s): 58

चौके: 1,045

छक्के: 344

विकेट्स: 9

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर (T20I Career)
मैच: 159

रन: 4,231

औसत: 32.05

स्ट्राइक रेट: 140.89

शतक: 5

अर्धशतक: 32

चौके: 383

छक्के: 205

विकेट्स: 1

वनडे में जारी रहेगा सफर (Virat Kohli Test Retirement)

दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। अब टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद वे केवल वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। आईपीएल 2025 में दोनों शानदार फॉर्म में हैं—कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 300 रन बनाए हैं।IPL

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म का असर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा। कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा लेकिन बाकी सीरीज में फ्लॉप रहे। वहीं रोहित का फॉर्म इतना खराब रहा कि उन्होंने सिडनी टेस्ट में खुद को ड्रॉप कर लिया। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह एक भावुक समय है क्योंकि दो महान खिलाड़ियों ने एक ही सप्ताह में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब सबकी नजरें इंग्लैंड दौरे और आने वाले वनडे मुकाबलों पर टिकी हैं।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article