Virat Kohli ODI Records : भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे मैच में नया कीर्तिमान रचा। कोहली अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
विराट कोहली अब तक भारत के लिए 309 वनडे मैच (ODI Matches) खेल चुके हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (308 मैच) को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में कोहली से ऊपर केवल राहुल द्रविड़ (340 मैच) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच) हैं, जिन्हें आने वाले समय में कोहली पीछे छोड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Virat Kohli International Runs : रन मशीन कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-संगकारा को छोड़ा पीछे
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच सचिन तेंदुलकर (463 मैच) ने खेले, जबकि महेंद्र सिंह धोनी (347 मैच) दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) जिताई थी।
स्थान खिलाड़ी मैच संख्या (ODI Matches)
1 सचिन तेंदुलकर 463
2 महेंद्र सिंह धोनी 347
3 राहुल द्रविड़ 340
4 मोहम्मद अजहरुद्दीन 334
5 विराट कोहली 309
6 सौरव गांगुली 308
37 साल के कोहली का करियर ना सिर्फ रन और शतक बनाने के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि उनकी लंबी स्थिरता, फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें इस सूची में मजबूती से खड़ा किया। Virat Kohli ODI Records के मुताबिक उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 14557 रन बनाए हैं, जिसमें 53 शतक और 76 अर्धशतक शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : BSF Constable GD Vacancy : बीएसएफ में 549 पदों पर भर्ती, 69,100 तक सैलेरी
कोहली का खेल अभी भी शीर्ष स्तर पर है और आने वाले समय में नए रिकॉर्ड्स बनाने की पूरी संभावना है। उनके Virat Kohli ODI Records ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक अमिट स्थान दिलाया है।


