भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। (Virat Kohli International Runs) की सूची में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया, जब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
इसे भी पढ़ें : BSF Constable GD Vacancy : बीएसएफ में 549 पदों पर भर्ती, 69,100 तक सैलेरी
विराट कोहली ने यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए वनडे मुकाबले में चौका जड़कर पूरा किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्हें 25 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आत्मविश्वास के साथ हासिल किया। (Virat Kohli International Runs) के तहत यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
सबसे कम पारियों में 28 हजार रन
विराट कोहली ने अपनी 624वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में 28 हजार रन पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 644 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। वहीं श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को इस मुकाम तक पहुंचने में 666 पारियां लगी थीं। इस तरह (Virat Kohli International Runs) में कोहली ने दो-दो दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : CGPSC Professor Recruitment : उच्च शिक्षा विभाग की सुस्ती से 595 प्रोफेसरों की भर्ती पांच साल से अटकी
84 शतक, 145 अर्धशतक का शानदार सफर
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे से पहले तक विराट कोहली 556 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 623 पारियों में 52.58 की औसत से 27,975 रन बना चुके थे। इस दौरान उनके नाम 84 शतक और 145 अर्धशतक दर्ज थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली 40 बार डक पर भी आउट हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका रिकॉर्ड बेहतरीन बना हुआ है। (Virat Kohli International Runs) में यह निरंतरता उन्हें सबसे अलग बनाती है।
इसे भी पढ़ें : Maa Mahamaya Airport Flight Service : मां महामाया एयरपोर्ट से उड़ानें बंद, ग्रीष्मकालीन शेड्यूल से ही बहाली की उम्मीद
संगकारा को पीछे छोड़ बने दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli International Runs) ने 42 रन बनाते ही कुमार संगकारा के 28,016 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 123 मैचों में 9,230 रन और टी20 इंटरनेशनल में 125 मैचों में 4,188 रन बनाए हैं।



