Raigarh Drug Bust : रायगढ़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, ओड़िशा से लाई गई मादक पदार्थ जब्त

2 Min Read
Raigarh Drug Bust

Raigarh Crime News : कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ओड़िशा से गांजा (Raigarh Drug Bust) लाकर रायगढ़ क्षेत्र में खपाने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बृजराज नगर (झारसुगुड़ा, ओड़िशा) का रहने वाला पिन्टु बेहरा और रायगढ़ के जोगीडीपा की रागिनी शर्मा शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कोतवाली प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी पिन्टु बेहरा बापूनगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर से गांजा बेच रहा है। दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 3.322 किलो गांजा, एक मोबाइल और नकदी जब्त कर ली।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रागिनी शर्मा उर्फ करेला के साथ मिलकर गांजा बेचता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रागिनी को भी हिरासत में लिया, जिसके पास से 1.922 किलो गांजा और मोबाइल फोन बरामद हुआ।

जब्त सामग्री

कुल 5.244 किलो गांजा, अनुमानित कीमत 60,000

2 मोबाइल फोन, अनुमानित कीमत 20,000

कुल ज़ब्त संपत्ति 80,000

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी), 29 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में कोतवाली स्टाफ के उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, एएसआई गौतम सिंह ठाकुर, आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव, रोशन एक्का, एवं महिला आरक्षक परसीना टोप्पो की अहम भूमिका रही।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading