Crime News — गांजा कारोबार में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार- चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई

4 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़ –  वैगनआर कार में गांजा तस्करी करते दो आरोपियों से 1.152 Kg गांजा किया गया जब्त फिर आरोपियों से पूछताछ कर सप्लायर को भी पकड़ा

रायगढ़, 6 अक्टूबरपुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में आज चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में तीन गांजा तस्करों को वैगनआर कार सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से नकदी रकम 2000 रूपये तथा 1.152 किलोग्राम गांजा, बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 5,500 रुपये है। तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
कल जानकारी के अनुसार, चक्रधरनगर पुलिस द्वारा इंदिरा विहार रोड स्थित विजयपुर तालाब के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की वैगनआर कार क्रमांक CG 13 AM 5411 में दो व्यक्ति गांजा लेकर घरघोड़ा की ओर से रायगढ़ आ रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं साइबर सेल डीएसपी  अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्काल नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू की। कुछ ही देर में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें परचून के सामान — बिस्कुट, चॉकलेट आदि के बीच छिपाकर एक कार्टून में खाकी रंग के पैकेट में गांजा रखा गया था।
वाहन में सवार आशीष राठौर (37 वर्ष) निवासी विनोबानगर थाना चक्रधरनगर एवं लतीफ खान (42 वर्ष) निवासी संगी कॉलोनी सर्किट हाउस रोड थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ से पूछताछ में उन्होंने ग्राम औराईमुडा, घरघोड़ा के कमल बेहरा (49 वर्ष) से गांजा खरीदकर बिक्री के लिए लाने की बात कबूल की। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में गांजा का वजन कराया, जो 1.152 किलोग्राम पाया गया। आरोपियों से बरामद गांजा, वैगनआर कार (क्रमांक CG 13 AM 5411) जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है, जब्त की गई जिसके बाद एक टीम आरोपी कमल बेहरा की गिरफ्तारी के लिए घरघोड़ा में दबिश दी गई । आरोपी कमल बेहरा ने अपराध स्वीकार किया और आरोपियों को गांजा बिक्री करने पर मिले 2000 रूपये बरामद कराया । तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 442/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना चक्रधरनगर के सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, आरक्षक राजेश सिदार, अभय यादव, नंद किशोर भगत तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, रविन्द्र गुप्ता, प्रताप बेहरा और धनंजय कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी पर सतत निगरानी रखकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत यह संयुक्त कार्रवाई एक प्रभावी कदम साबित हुई है ।
गिरफ्तार आरोपी
1. आशीष राठौर पिता स्व. विनय कुमार (37 वर्ष) निवासी विनोबानगर थाना चक्रधरनगर
2. लतीफ खान पिता खलील खान (42 वर्ष) निवासी संगी कॉलोनी सर्किट हाउस रोड थाना सिटी कोतवाली रायगढ़
3. कमल बेहरा पिता गोपाल बेहरा (49 वर्ष) निवासी ग्राम औराईमुडा, घरघोड़ा
जब्त मशरूका
(i) गांजा 1.152 किलोग्राम कीमत-5,500 रुपये
(ii) वैगनआर कार (क्रमांक CG 13 AM 5411) 3 लाख रूपये
(iii) नकद रकम-2000 रूपये

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading