* दो बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम,पूरी वारदात कैमरे में कैद
* दिनदहाड़े हुई चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
रायगढ़। 8 सितंबर – रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज़ चौक से सोमवार की दोपहर में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें कार का शीशा तोड़कर दो चोर बैग लेकर फरार हो गए। खास बात ये कि ये पूरी वारदात वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार,ये घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। जहां ग्राम चिराईपानी के निवासी नटराज डनसेना सोमवार को बैंक के काम से आए हुऐ थे, बैंक में अपना काम निपटा कर वो किसी काम से शहर के रामनिवास टॉकीज़ चौक पर सड़क किनारे अपनी कार को खड़ी कर गए हुए थे। कुछ ही अंतराल के बाद वहां खड़ी कार को चोरों ने निशाना बनाया।चौक में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कार के पास आया और अचानक सामने का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उसने कार से बैग निकाला और वहां से तेजी से भाग निकला। कुछ ही देर बाद एक दूसरा युवक बाइक लेकर मौके पर पहुंचा। हेलमेट लगाए इस युवक की बाइक पर बैग लेकर भागा आरोपी सवार हुआ और दोनों पलक झपकते ही फरार हो गए।बताया जा रहा है कि बैग में मोबाइल फोन, चेकबुक, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट और कुछ नकदी रखी हुई थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
बैंक से ही रेकी की संभावना
चुकी पीड़ित व्यक्ति रामनिवास चौक पर आने से पहले अपने निजी काम से बैंक गया हुआ था,ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने बैंक से ही रेकी की होगी,जिसके बाद मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया गया।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
दिनदहाड़े हुई चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले चौक में हुई इस चोरी ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह की वारदात से लोग दहशत में हैं और पुलिस पर दबाव है कि जल्दी से जल्दी आरोपियों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश करे।l