Raigarh News : रायगढ़ जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर डी.के. प्रधान का बेटा सुशांत प्रधान (Raigarh Kelodam Incident) अचानक डेम में डूबकर लापता हो गया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सुशांत का शव पानी के अंदर से बरामद किया। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और उसके दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे सुशांत अपने दोस्तों पुरेन्द्र सिंह और अविनाश सारथी के साथ कार से लाखा डेम के पीछे केलो डेम रायगढ़ इलाके में गया था। बताया जा रहा है कि सुशांत नहाने के लिए पानी में उतरा और अचानक लापता हो गया। उसके दोस्तों ने पहले खुद तलाश करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल नगर सेना और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सुशांत का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक आशंका यही है कि सुशांत गहरे पानी में डूब गया था।
सुशांत के पिता डी.के. प्रधान ने कहा कि उन्हें इस हादसे की जानकारी सुबह ऑफिस पहुंचने पर मिली। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि घटना देर रात हुई थी, तो उसके दोस्तों ने तुरंत परिवार को सूचना क्यों नहीं दी। बहरहाल, पुलिस अब सुशांत के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है। मामले की असली सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। यह हादसा (Raigarh Kelodam Incident) क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।