दूसरा ट्रेन पकड़ने स्टेशन में बैठी थी महिला, आरपीएफ, जीआरपी ने भेजा जेल
रायगढ़। ट्रेन मार्ग से गांजे की तस्करी निरंतर जारी है। स्टेशन में गांजा लेकर दूसरे ट्रेन का इंतजार करते महिला को 12 किलो गांजा के साथ आरपीएफ जीआरपी की टीम ने पकड़ा है। महिला यूपी की रहने वाली है, संभवत: ओड़िशा से गांजा लेकर यूपी में खपाने की तैयारी थी। जहां दूसरे ट्रेन के इंतजार करने के बाद आरोपी पुलिस की चपेट में आ गई। लंबे समय बाद रेलवे स्टेशन में गांजा जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-02-03 के पश्चिम दिशा बिलासपुर छोर पर स्थित शौचालय के पास कुर्सी में बैठी एक महिला 55 वर्ष अपने पास रखे प्लास्टिक थैला में संदिग्ध समान ले कर ट्रेन में जाने की इंतजार में बैठी है। प्राप्त मुखबीर सूचना पर निरीक्षक कुलदीप कुमार रे.सु.ब. रायगढ़ उपस्थित गवाहों एवं महिला आरक्षी-484 रमावती शा.रेल.पुलिस रायगढ़ एवं विवेचना सामग्री तथा लैपटाप व प्रिंटर लेकर मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर रायगढ़ प्लेटफार्म नंबर 02-03 बिलासपुर छोर के शौचालय के पास स्थित कुर्सी की ओर गए। जहं पर 01 महिला को ट्रेन के इंतजार मे बैठी हई मिली। जिनके पास एक नग सफेद रंग का प्लास्टिक थैला को पकडे़ रखी हुई थी, जो पुलिस स्टॉफ को देखकर वहां से खिसकने लगी, जिसे घेराबंदी कर रोका गया । उक्त महिला से पूछताछ करने पर नाम व पता-सुशीला बाई अतुल सोलंके, पति अतुल सोलंके, उम्र-53 वर्ष, पता-(स्थाई) महुनगर सतारा परिसर, थाना-सतारा, जिला-औरंगाबाद (वर्तमान संभाजी नगर) महाराष्ट्र2 वर्तमान पता- राजनगर मुकुन्दबाडी पुलिस स्टेशन, जिला-औरंगाबाद (महाराष्ट्र) की रहने वाली बताई। उसके दाहिने हाथ में पकडे सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर क्या है, पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगी। जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके प्लास्टिक थैला में मादक पदार्थ गांजा होना बताया के प्लास्टिक थैला को चेक करने पर थैला में रखे पहनने के कपड़ो के नीचे खाकी रंग के सेलों टेप से पैक किया हुआ 12 पैकेट मिला। जिसे फाड़कर रगड़कर सुंघकर अनुभव के आधार पर देखने से हरा भरा पुष्प बीज नमी युक्त वनस्पति मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई पूर्ण कर संदेही सुशीला बाई अतुल सोलंके कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक थैला जिसके अंदर 12 पैकेट में कुल वजन 12 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा, जिसकी कुल कीमत-2 लाख 40 हजार मुताबिक जब्ती पत्रक जब्त कर मौके पर सीलबंद बंद की गई। कार्यवाही पूर्ण कर उपरोक्त संदिग्ध व जप्तशुदा गांजा, मय आरोपी, हमराह स्टाफ व गवाह, विवेचना सामाग्री के साथ वापस पोस्ट आकर जप्तशूदा गांजा मौके की कार्रवाई पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी रायगढ़ को सुपुर्द किया गया।