THE ALL NEW HYUNDAI VENUE LAUNCHED 2025. रायगढ़ में ‘द ऑल-न्यू हुंडई वेन्यू’ का भव्य शुभारंभ : नई लुक, दमदार फीचर्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश

3 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़ :–रायगढ़ में ‘द ऑल-न्यू हुंडई वेन्यू’ का भव्य शुभारंभ : नई लुक, दमदार फीचर्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश

हुंडई मोटर इंडिया ने 4 नवम्बर 2025 को पुरे भारत में अपनी THE ALL NEW VENUE 2025 को लांच कर दिया है हालाकि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले से ही ओपन कर रखी थी |

IMG20251111172900

इसी शुभ अवसर पर आज गोयल हुंडई रायगढ़ छत्तीसगढ़ में भी 11 नवंबर 2025, दिन मंगलवार शाम 4 बजे नई कार वेन्यू, New Generataion 2025 का शोरूम संचालक आशीष गोयल के दिशा निर्देशन में सफलता पूर्वक भव्य लांच किया गया है, जिसमे मुख्य अतिथि धर्मिंदर रावत (RM SBI) के द्वारा Hyundai The New Venue 2025 की द्वीप प्रज्वलित कर लांच किया गया | उक्त कार्यक्रम में न्यू वेन्यू के सम्मानीय ग्राहक शहर के गणमान्य व्यक्ति, ऑल बैंक फाइनेन्सर एवं संस्था के सभी सेल्स मेनेजर, सेल्स हेड, फाइनेंस मेनेजर, सेल्स स्टाफ, सर्विस मेनेजर एवं, सभी कर्मचारी उपस्थित रहे |

IMG 20251112 WA0004
हुंडई के न्यू वेन्यू फेसलिफ्ट 2025 eS कई सारे एडवांस फीचर ऐड किये है | और न्यू आकर्षक लुक में डार्क क्रोम रेडियेटर ग्रिल दिया गया है, साथ ट्विन हॉर्न एल.ई.डी, डी.आर.एल, क्वाड बीम हेड लैंप, कनेक्टिंग एल.ई.डी टेल लैंप, पोजिशनिंग लैंप डी.आर.एल दिया गया है, जो कि कार की लुक को आकर्षक बनता है |
साथ ही हुंडई में न्यू वेन्यू कार में स्मार्ट सेंस लेवल- 2 ADAS High Tech फीचर के 21 सेफ्टी फीचर को ऐड किये है |
हुंडई न्यू वेन्यू की शुरूआती कीमत एक्सशोरूम 7,89,900 से है | जिसमे 3 इंजन ट्रिम और 8 मॉडल और साथ की 8 कलर दिया गया है, जिसमे AT और DCT का भी आप्शन है, और इसमें 3 नये कलर और 2 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन भी दिया गया है |
न्यू वेन्यू 2025 का टॉप मॉडल का टेस्ट ड्राइव गोयल हुंडई शोरूम, जिंदल रोड रायगढ़ में उपलब्ध है, जिसके लिए ग्राहक को सुविधा अनुसार हो विजिट कर टेस्ट ड्राइव दी जाएगी | कस्टमर बुकिंग ऑनलाइन CTB के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते है

IMG20251111173345
oppo_0
Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading