Teacher Suspended : शिक्षक कमलेश देवांगन निलंबित, धमकी देने के मामले में हुई कार्रवाई

By admin
2 Min Read
Teacher Suspended

Kabirdham News : पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी को गाली-गलौच और धमकी देने वाले (Teacher Suspended) शिक्षक कमलेश देवांगन को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगरिया खम्हरिया में कार्यरत शिक्षक के खिलाफ की गई है, जो अधिकारी के प्रति अभद्रता और धमकी देने के मामले में शामिल थे।

निलंबित शिक्षक (Teacher Suspended) को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बोडला से अटैच कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के रिटर्निंग ऑफिसर विवेक गोहिया को चुनाव ड्यूटी के दौरान रात लगभग आठ बजे दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से गाली-गलौच और धमकी भरे संदेश और कॉल प्राप्त हुए।

इन नंबरों की जांच करने पर पता चला कि ये शिक्षक कमलेश देवांगन के नाम पर पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीर misconduct मानते हुए कमलेश देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनका उत्तर असंतोषजनक और गैर-जिम्मेदाराना पाया गया।

जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षक ने न केवल अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, बल्कि अधिकारी को देख लेने की धमकी भी दी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग आरएल ठीकर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत देवांगन को निलंबित (Teacher Suspended) करने का आदेश जारी किया है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading