पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

3 Min Read
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

गंभीर मामलों, सीसीटीएनएस, ई-साक्ष्य और वारंट-समन तामिली की हुई समीक्षा

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

● संपत्ति संबंधी अपराधों की बढ़ोतरी पर थाना प्रभारियों को मिले निर्देश

● दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व में शांति व्यवस्था पर विशेष जोर

रायगढ़, 9 सितंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत में गत माह अपराध अनावरण और क्राइम डिटेक्शन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार सुखा नशा, मादक पदार्थों तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और जिन थाना प्रभारियों की कार्यवाही में कमी पाई गई, उन्हें सुधार लाने और अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और नशे की चपेट में आए नवयुवक व नाबालिगों को नशामुक्ति केंद्र भेजने के निर्देश दिए। साथ ही घूमंतू प्रवृत्ति के युवकों द्वारा इजेक्शन, साल्वेंट गोंद आदि के दुरुपयोग पर कार्रवाई करने और ड्रग एवं औषधि विभाग के साथ मिलकर बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर सख्त कार्यवाही करने को कहा।IMG 20250909 WA0005

आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर उन्होंने शांति समिति की बैठक आयोजित करने, पंडालों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी बढाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साइबर पोर्टल, ई-साक्ष्य और सीसीटीएनएस कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी पोर्टलों को अद्यतन रखने को कहा। वारंट-समन तामिली और कर्मचारियों की पेशी में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। गंभीर मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रोत्साहन देने की बात कही। लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कर विवेचना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।एसपी ने थाना प्रभारियों को नागरिकों और आगंतुकों से शालीन व्यवहार रखने, अधिनस्त कर्मचारियों पर नियंत्रण बनाए रखने और अनुशासन कायम रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों को समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से बैठकें करनी चाहिए तथा समाज में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित कर उनकी सहभागिता बढ़ानी चाहिए।

क्राइम मीटिंग में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, आरआई अमित सिंह सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article