Stop Clock ICC WTC Rules : टेस्ट में अब ‘घड़ी’ करेगी खेल तय, 60 सेकंड में ओवर नहीं तो मिलेंगे 5 रन जुर्माने के

अब टेस्ट क्रिकेट में भी ‘टाइम की कीमत’ तय – हर सेकंड पर होगी नजर और देरी पर जुर्माना तय

By admin
3 Min Read
Stop Clock ICC WTC Rules
Highlights
  • 60 सेकंड में अगला ओवर नहीं शुरू करने पर जुर्माना
  • बल्लेबाज की अगली स्ट्राइक अब फील्डिंग टीम के हाथ में
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

सुखदेव दुआन, Test Cricket Penalty : टेस्ट क्रिकेट (Stop Clock ICC WTC Rules) में अक्सर देखने को मिलने वाली धीमी ओवर गति अब खिलाड़ियों और टीमों पर भारी पड़ सकती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र (2025-2027) में लागू कर दिए हैं। इसके तहत गेंदबाजी करने वाली टीम को 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

यह नियम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में शुरू हुए पहले टेस्ट से लागू किया गया है। अब टेस्ट क्रिकेट में मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक स्टॉप क्लॉक नजर आएगी जो पिछला ओवर खत्म होते ही शून्य से 60 सेकंड तक उलटी गिनती दिखाएगी। अगर कोई टीम इस अवधि में ओवर शुरू नहीं करती है तो उसे चेतावनी मिलेगी, और तीसरी बार उल्लंघन पर बल्लेबाजी टीम को पांच रन जुर्माने के रूप में मिलेंगे।

स्टॉप क्लॉक से क्या बदलेगा (Stop Clock ICC WTC Rules)

आईसीसी के मुताबिक, गेंदबाजी टीम को ओवर के बीच 60 सेकंड के भीतर अगली गेंदबाजी के लिए तैयार रहना होगा। दो चेतावनियों के बाद तीसरे उल्लंघन पर बल्लेबाजी टीम को 5 रन मिलेंगे। यह नियम ओवर गति सुधारने के लिए बनाया गया है और 80 ओवर पूरे होने के बाद चेतावनी काउंट रीसेट हो जाएगा।

बल्लेबाज कौन, ये अब फील्डिंग टीम तय करेगी

नए नियम के अनुसार, अगर बल्लेबाज जानबूझकर पूरा रन नहीं लेते तो अगली गेंद पर गेंदबाज का सामना कौन करेगा, यह तय करने का अधिकार अब फील्डिंग टीम के पास होगा। यह नियम मैच के निष्पक्ष और खेल भावना के अनुरूप संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है। इससे रणनीतिक रनिंग की ओवर-एक्सप्लॉयटेशन पर भी अंकुश लगेगा।

ओवर स्पीड सुधार की दिशा में बड़ा कदम (Stop Clock ICC WTC Rules)

यह नियम सीमित ओवर क्रिकेट में पहले से लागू था, लेकिन पहली बार टेस्ट में लागू हो रहा है। (Stop Clock ICC WTC Rules) के चलते अब टीमें समय बर्बाद नहीं कर सकेंगी और दर्शकों को भी लगातार खेल देखने को मिलेगा। इससे टेस्ट मैचों में उत्साह और व्यस्तता दोनों बढ़ेगी।

 

ये भी पढ़े : Cyber Security India : मोबाइल नंबर से धोखाधड़ी रोकने नया साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म, बदले जाएंगे नियम

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article