Tuesday, September 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजSSP : बीजेपी ने यहां के एसएसपी को हटाने चुनाव आयोग से...

SSP : बीजेपी ने यहां के एसएसपी को हटाने चुनाव आयोग से की मांग

Chhattisgarh Election News : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP) को हटाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग एप के संगठित अपराध में संलिप्तता उजागर हुई है। इस संदर्भ में चुनाव के दौरान उन्हें पुलिस अधीक्षक रायपुर के पद से हटाए जाए।

आज सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद सुनील सोनी, चुनाव आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से मिले और ज्ञापन सौंपा।

बीजेपी नेताओं ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ में हो रहे भाजपा नेताओं के टारगेट किलिंग एवं आपराधिक कृत्यों द्वारा आतंक उत्पन्न कर विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। बस्तर क्षेत्र के कुछ कलेक्टर एवं संविदा पुलिस महानिदेशक तथा 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं कुछ शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव के लिए अतिशीघ्र अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाए। साथ ही कि महादेव एप मामले में सीएम के अलावा रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रशांत अग्रवाल का भी नाम सामने आया है। ऐसे में उन्हें उनके पद से तत्काल हटाया जाए।