Tuesday, September 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजMahadev App Bollywood Conection : छत्तीसगढ़ के महादेव एप ने अभिनेता टाइगर...

Mahadev App Bollywood Conection : छत्तीसगढ़ के महादेव एप ने अभिनेता टाइगर श्राप, अभिनेत्री सनी लियोन, सिंगर नेहा कक्कड़ समेत 17 बॉलीवुड़ स्टार के लिए बढ़ाई मुसीबत!

Mahadev App News : ईडी इन दिनों 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बैटिंग ऐप चलाने वाले छत्तीसगढ़ भिलाई के सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ जांच कर रही है। पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन (Mahadev App Bollywood Conection) सामने आया है।

महादेव ऑनलाइन (Mahadev App Bollywood Conection) बैटिंग ऐप एक गेम ऐप है जिसे 30 सेंटर्स से ऑपरेट किया जाता है। इसके प्रमोटर्स दुबई से हैं जहां बैटिंग अवैध है। शुक्रवार को ही भोपाल, कोलकाता, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू हुई जांच अब बॉलीवुड़ सितारों के गिरेबान तक पहुंच गई है।

अब इस मामले में (Mahadev App Bollywood Conection) अभिनेता टाइगर श्रॉफ , नुसरत भरुचा, सिंगर सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फ तेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि सौरभ चंद्राकर ने फ रवरी में शादी की और इसमें 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए। हवाला के जरिए यह पैसे इवेंट कंपनी और बॉलीवुड सितारों तक पहुंचाए गए ह

शादी में खर्च हुए थे 200 करोड़ : मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो इन सभी कलाकारों ने इस साल फ रवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी का फ ंक्शन अटैंड किया था। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस मौके पर इन सभी सेलेब्स ने परफ ॉर्म किया था जिसके लिए इन्हें मोटी रकम भी दी गई थी।

इवेंट कंपनी ने हवाला के जरिए पहुंचाए पैसे : दुबई के आलीशान होटल में यह शादी मुंबई की इवेंट कंपनी आर1 इवेंट ने आयोजित करवाई। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर में भी ईडी ने छापेमारी की है। पता चला कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए हैं, 42 करोड़ रुपए की होटल की बुकिंग हुई थी।

क्या है पूरा मामला : छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था। ईडी के सूत्रों की मानें तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसी साल फरवरी में हुई अपनी शादी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफ ॉर्म किया था।