खेल

SRH vs RCB : क्लासेन पर कोहली का शतक भारी, 8 विकेटों से जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में (SRH vs RCB ) खेला गया। इस अहम मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने हैदराबाद को को उनके होम ग्राउंड पर एकतरफा अंदाज में 8 विकटों से मात दी और मुंबई को पीछे छोड़ते हुए प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। इस धमाकेदार जीत के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और अपना अंतिम मुकाबला जीतकर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी (SRH vs RCB ) को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था। जिसे आरसीबी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी 71 रनों की पारी खेली।  इस पारी में 7 चौके व 2 छक्के शामिल रहे।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही (SRH vs RCB ) अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. 5वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा (11) को माइकल ब्रेसवेल ने महिपाल लोमरोर के हाथों कैच आउट कराया. फिर एक गेंद बाद ब्रेसवेल ने राहुल त्रिपाठी (SRH vs RCB ) को भी अपना शिकार बनाया. यहां से एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 76 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. शाहबाज अहमद ने मार्करम को बोल्ड आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. मार्करम ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए.

मार्करम (SRH vs RCB ) के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक और क्लासेन के बीच 74 रनों की पार्टनरशिप हुई. क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान क्लासेन ने 51 गेंदों का सामना किया और आठ चौके के अलावा छह छक्का लगाया. हैरी ब्रूक की बात की जाए तो वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button