Durg to Patna Train : रेलवे ने बाबा धाम दर्शन को जाने वाले यात्रियों (Special Train Between Durg and Patna) की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दुर्ग से पटना के बीच छह जुलाई से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए चलाई जा रही है जो सावन में देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) की यात्रा करते हैं। साप्ताहिक यह ट्रेन कुल चार फेरों में चलेगी और हर रविवार दुर्ग से रवाना होगी। वापसी में पटना से सोमवार को ट्रेन चलेगी।
08795 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20 और 27 जुलाई को दुर्ग से रवाना होगी, जबकि 08796 नंबर की ट्रेन 7, 14, 21 और 28 जुलाई को पटना से छूटेगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 2 एसी-थ्री, 13 स्लीपर और 4 सामान्य कोच शामिल होंगे। यानी यात्रियों (Special Train Between Durg and Patna) के लिए कुल (1008 berths available) होंगी। चार कोच (general class coaches) के रूप में आरक्षित रहेंगे। यह ट्रेन न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि इस रूट पर चलने वाली नियमित ट्रेनों पर (passenger traffic) का दबाव भी कम करेगी।
समय-सारिणी एक नजर में Special Train Between Durg and Patna
दुर्ग से ट्रेन 13:15 बजे रवाना होकर रायपुर 14:00 बजे, भाटापारा 14:55 बजे, बिलासपुर 15:55 बजे पहुंचेगी और 16:05 बजे आगे बढ़ेगी। इसके बाद चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, छपरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, मोकामा, फतवा होते हुए ट्रेन पटना स्टेशन पर अगले दिन 15:30 बजे पहुंचेगी।
पटना से वापसी में ट्रेन 17:15 बजे रवाना होगी और दुर्ग में 22:35 बजे पहुंचेगी। यह यात्रा (comfortable train for Baba Dham pilgrims) को ध्यान में रखते हुए विशेष समय-सारिणी में संचालित की जाएगी।