IND vs ENG 2025 : भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में (Shubman Gill) शुभमन गिल ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए (269 रन) बनाए। इस ऐतिहासिक स्कोर में एक अनोखा (संयोग) छिपा है — यह वही संख्या है, जो विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू का कैप नंबर (269) था। कोहली जब भारत की टेस्ट टीम में जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर रहे थे, तो वे भारत के 269वें टेस्ट खिलाड़ी बने थे।
अब, गिल (Shubman Gill) ने न केवल इतने ही रन बनाए, बल्कि यह आंकड़ा विराट कोहली से उनकी भावनात्मक विरासत को जोड़ता है। कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब शुभमन गिल उन्हीं की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए, उन्हीं की तरह बड़ी पारी खेल रहे हैं।
गिल (Shubman Gill) ने इस पारी में 387 गेंदों का सामना किया, 69.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, 509 मिनट तक बल्लेबाज़ी की, और इस दौरान 30 चौके व 3 छक्के लगाए। यह पारी भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है — इससे पहले यह रिकॉर्ड (Virat Kohli) के नाम था जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रन* बनाए थे।
इतना ही नहीं, गिल (Shubman Gill) ने अपने पहले दो कप्तानी टेस्ट में लगातार शतक जड़े हैं और वो ऐसा करने वाले भारत के सातवें कप्तान बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं। गिल अब तक तीन पारियों में 424 रन बना चुके हैं और उनका औसत 141.33 है।
Shubman Gill 148 साल बाद दोहराया गया स्कोर!
टेस्ट क्रिकेट के 148 वर्षों और 2591 टेस्ट मैचों के लंबे इतिहास में 269 रनों का स्कोर सिर्फ दो बार बना है। पहली बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस ने किया था, जिन्होंने 11 दिसंबर 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ होबार्ट में नाबाद 269 रन बनाए थे। अब गिल ने यह रिकॉर्ड 2025 में दोहराया है।
विराट कोहली का टेस्ट करियर Virat Kohli
123 टेस्ट, 210 पारियां, 9230 रन, औसत 46.85, स्ट्राइक रेट 55.57
30 शतक, 31 अर्धशतक, 1027 चौके, 30 छक्के
आखिरी टेस्ट : जनवरी 2025, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में — पहली पारी में 17, दूसरी में 6 रन
वनडे और टी20 करियर संक्षेप में Virat Kohli
वनडे: 302 मैच, 14181 रन, औसत 57.88, स्ट्राइक रेट 93.34, 51 शतक, 74 अर्धशतक
टी20: 125 मैच, 4188 रन, औसत 48.69, स्ट्राइक रेट दमदार, 1 शतक, 38 अर्धशतक