Shaheed Veer Narayan Singh Stadium : अब रायपुर में गूंजेगा टेस्ट क्रिकेट का बिगुल! बीसीसीआई को सौंपा जाएगा वीर नारायण सिंह स्टेडियम

By admin
4 Min Read
Shaheed Veer Narayan Singh Stadium
Highlights
  • दिसंबर व जनवरी में खेले जाएंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
  • 30 साल के लिए दिया जाएगा लीज पर
  • 2021 में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी-20 सीरीज खेली गई

Raipur Cricket Stadium : राजधानी का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) अब टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के बीच हस्तांतरण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। अब सिर्फ तकनीकी जांच और अंतिम निरीक्षण शेष है। इसके पूरा होते ही स्टेडियम 30 साल के लिए बीसीसीआइ को लीज पर सौंप दिया जाएगा।

इस प्रक्रिया के बाद छत्तीसगढ़ को क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट, वनडे और टी-20 की मेजबानी का मौका मिलने का रास्ता खुल जाएगा। यह स्टेडियम 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाला है और देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान माना जाता है।

बीसीसीआइ और सरकार के बीच समझौता अंतिम चरण में

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि सरकार और बीसीसीआइ के बीच स्टेडियम हस्तांतरण को लेकर सभी जरूरी दस्तावेजों पर सहमति (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) बन चुकी है। अब केवल बीसीसीआइ की तकनीकी टीम द्वारा अंतिम निरीक्षण किया जाना बाकी है। इसके बाद स्टेडियम को सीएससीएस के माध्यम से बीसीसीआइ को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीसीसीआइ के अधीन आने के बाद स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) की देखरेख, रखरखाव और आयोजन की पूरी जिम्मेदारी बोर्ड की होगी। इससे रायपुर में नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले आयोजित किए जा सकेंगे, जिससे प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर और मजबूत होगा।

इसे भी पढ़ें : रायगढ़ को मिलेगा नया स्वरूप वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी रायगढ़ में चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे

सरकार को होगा सीधा फायदा, खर्च घटेगा करोड़ों में

स्टेडियम को बीसीसीआइ को सौंपने से राज्य सरकार को भी बड़ा आर्थिक लाभ होगा। अब तक सरकार हर साल मेंटेनेंस, सुरक्षा और आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) कर रही थी। बीसीसीआइ के अधीन आने के बाद यह पूरा खर्च बोर्ड वहन करेगा।

अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम न केवल आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है, बल्कि खेल संरचना के विकास के लिए भी अहम साबित होगा। छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : सरिया-परशुरामपुर रोड पर ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, एक घायल, मौके पर पुलिस मौजूद.

दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका, जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले

बीसीसीआइ ने रायपुर को दो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी सौंपी है। इनमें दिसंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबला प्रस्तावित है।

बीसीसीआइ के अधिकारियों ने स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मैदान (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) की पिच, दर्शक क्षमता और सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती हैं। 2021 में यहां वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी-20 सीरीज सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today 2025 : दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम धड़ाम, आज फिर सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर, जानें लेटेस्ट रेट

बीसीसीआइ की नीति : टेस्ट मैच केवल अपने स्टेडियमों में

बीसीसीआइ की नीति के अनुसार टेस्ट मैच केवल उन्हीं स्टेडियमों में कराए जाते हैं, जो बोर्ड के अधीन हों। वनडे और टी-20 मुकाबले रोटेशन नीति के तहत अन्य मैदानों पर भी आयोजित (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) किए जा सकते हैं। रायपुर स्टेडियम के बीसीसीआइ को सौंपे जाने के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी संभव होगी, जो राज्य के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading